5G नेटवर्क और कोरोना को लेकर WHO ने दी जानकारी
कोरोना और 5g को लेकर एक खबर इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है इस खबर में हरियाणा की एक समाज सेविका के हवाले से कहा गया है कि देश में 5G नेटवर्क के रेडिएशन से कोरोना तेजी से फैल रहा है और 5G बंद नेटवर्क बंद करते ही कोरोना का […]


कोरोना और 5g को लेकर एक खबर इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है इस खबर में हरियाणा की एक समाज सेविका के हवाले से कहा गया है कि देश में 5G नेटवर्क के रेडिएशन से कोरोना तेजी से फैल रहा है और 5G बंद नेटवर्क बंद करते ही कोरोना का संक्रमण रुक जाएगा इस कथन को WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गलत बताया है
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना सांस की बूंदों छींकने बात करने थूकने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है यह वायरस नाक मुंह और आंख से शरीर में प्रवेश कर संक्रमण फैलाता है
यह कथन बिल्कुल गलत है कि देश में कोरोना 5g नेटवर्क की वजह से फैल रहा है