5G का ट्रायल शुरू जानिए कितने का पड़ेगा डेटा पैक

भारत में फास्ट इंटरनेट का बेसब्री से इंतजार करने वाले यूजर्स का सपना सच होने के नजदीक पहुंच गया है भारत में सरकार ने 5G internet की टेस्टिंग की परमिशन दे दी है इसकी मांग टेलीकॉम कंपनियां काफी समय से कर रही थी 2 साल पहले सरकार ने सिर्फ निर्धारित क्षेत्र के भीतर इसकी टेस्टिंग […]

5G-internet
X

भारत में फास्ट इंटरनेट का बेसब्री से इंतजार करने वाले यूजर्स का सपना सच होने के नजदीक पहुंच गया है भारत में सरकार ने 5G internet की टेस्टिंग की परमिशन दे दी है इसकी मांग टेलीकॉम कंपनियां काफी समय से कर रही थी 2 साल पहले सरकार ने सिर्फ निर्धारित क्षेत्र के भीतर इसकी टेस्टिंग करने की अनुमति दी थी

5G-internet-tower
5G-internet

आइए जानते हैं 5G कैसे बदल देगा जिंदगी

सबसे पहले जानते हैं 5G के ट्रायल क्यों हो रहे हैं हाई स्पीड इंटरनेट 5G के टेस्टिंग की मंजूरी भारत सरकार ने दे दी है दूरसंचार मंत्रालय के सचिव अंशु प्रकाश ने बताया कि इस तरह के ट्रायल बहुत महत्वपूर्ण होते है इससे जल्द से जल्द आम लोगों तक यह कनेक्टिविटी पहुंचेगी

आइये जानते है कहां पर होंगे 5G के ट्रायल

हर टेलीकॉम कंपनी को इसकी टेस्टिंग गांव शहरों कस्बों में करनी होगी क्योंकि इसे सीमित नहीं रखा जा सकता देशभर में 5G उपकरण लगाने के लिए कंपनियों को 2 महीने का समय दिया गया है दूरसंचार मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया है की दूरसंचार कंपनियों को 5G के ट्रायल में 6 महीने का वक्त दिया गया है रॉयल की समय भी इसे कमर्शियल सर्विस की तरह शुरू किया जाएगा इसका एक्सेस सीमित 5G डिवाइसों तक होगा 5G से संबंधित सारा डाटा भारत के server में रखा जाएगा

यह भी पढ़िए —

आइये जानते है कोरोना के खिलाफ सब से सुरक्षित मास्क कौन सा है

Battlegrounds Mobile India इस महीने कर सकता है वापसी

आइए जानते हैं कौन सी कंपनियां कर रही है 5G का ट्रायल

देश में 5G का ट्रायल भारती airtel , vodafone idea Reliance jio MTNL ने आवेदन किया है ये वह कंपनियां हैं जो 5G के ट्रायल में हिस्सा लेंगी ये कंपनियां Nokia , Samsung जैसी कंपनियों से मिलकर ट्रायल करेंगीइस ट्रायल में कोई भी चाइनीस कंपनी शामिल नहीं है सभी जानते हैं कि भारत और चाइना का रिश्ता अब काफी खराब हो चुका है जिससे अब किसी भी चाइनीस कंपनी को 5G के ट्रायल में हिस्सा नहीं दिया गया है चीन की दो कंपनियों को इससे दूर किया गया है पहली कंपनी का नाम है Huawei और दूसरी का नाम GTE यह कंपनियां दुनिया में टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियां है

5G के आने से स्पीड में क्या फर्क पड़ेगा

5G तेज इंटरनेट है 4G के मुकाबले इसकी स्पीड 100 गुना तेज है अगर इंटरनेट तेज हो जाता है तो इससे बहुत सारे काम आसान हो जाएंगे इससे आप Youtube Netflix Amazon prime video के अलावा आप इसकी मदद से वाहनों में Auto drive mode को भी अच्छे से कमांड दे पाएंगे इसकी मदद से अपने आप चलने वाली cars, smart home जैसी चीजें भी बहुत आसान हो जाएंगी

क्या 5G के लिए अलग से टावर लगेंगे या 4G वाले टावरों से काम चल जाएगा

5G-internet-tower
5G-internet-tower

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है आइए इसका जवाब जानते हैं इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को फिर से टावर और तारों का एक नया जाल बिछाना होगा 5G के टावर 4G के टावर के मुकाबले छोटे और ज्यादा पास पास लगाए जाएंगे जहां एक 4G टावर से काम चलता था वहां अब 10 5G के टावर लगाने पड़ेगे 5G के साथ-साथ आप 4G का भी इस्तेमाल कर पाएंगे

आइए जानते हैं क्या 5G शरीर के लिए नुकसानदायक है

जब से यह तकनीक आई है तब से लोगों के मन में एक भ्रम बना हुआ है लेकिन अमेरिकन कैंसर सोसायटी ने इस तकनीक पर काफी रिसर्च की और पाया कि इससे शरीर को कोई भी नुकसान नहीं होता

5G नेटवर्क और कोरोना को लेकर WHO ने दी जानकारी

5G का डाटा पैक भारत में कितने का पड़ेगा

इसका अंदाजा अभी से लगा पाना थोड़ा मुश्किल है भारत में इंटरनेट डेटा को लेकर पहले ही काफी कंपटीशन है इसलिए ऐसा लगता है कि यह 4G के मुकाबले ज्यादा महंगा नहीं होगा
अगर अपने आसपास के देशों की बात करें तो चीन ने अपने 5G डाटा पैक के 30GB डेटा पैक की कीमत 1500₹ रखी थी जो अब और घट गई है

यह भी देखिये —-

Tags:
Next Story
Share it