ब्लैक,वाइट के बाद अब येलो फंगस ने दी दस्तक

अभी कोरोना से देश जूझ ही रहा था कि देश की मुश्किलें बढ़ाने ब्लैक फंगस और उसके बाद वाइट फंगस आ गये और आज येलो फंगस ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं भारत में लगातार फंगस के मामले बढ़ते जा रहे है आइए जानते हैं क्या है येलो फंगस येलो फंगस क्या है यह ? आइए […]

Fungal infection
X




अभी कोरोना से देश जूझ ही रहा था कि देश की मुश्किलें बढ़ाने ब्लैक फंगस और उसके बाद वाइट फंगस आ गये और आज येलो फंगस ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं भारत में लगातार फंगस के मामले बढ़ते जा रहे है आइए जानते हैं क्या है येलो फंगस

cheekhti awazen
cheekhti awazen

येलो फंगस क्या है यह ?

आइए जानते हैं क्या है यह फंगस डॉक्टरों की माने तो यह ब्लैक और वाइट फंगस से कई गुना ज्यादा खतरनाक है! येलो फंगस का पहला मरीज उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के संजय नगर में रहने वाले 45 वर्षीय मरीज में मिला डॉक्टर के मुताबिक मरीज का इलाज हर्ष ENT अस्पताल में चल रहा है डॉक्टरों ने बताया कि मरीज का सिटी स्कैन तो सामान्य था लेकिन एंडोस्कोपी से जांच करने में पता चला कि मरीज को तीन तरह के फंगस है! जिसमें से ब्लैक वाइट येलो तीनों फंगस उसके शरीर में मिले




येलो फंगस के लक्षण क्या है ?

तो आइए हम जानते हैं येलो फंगस के कुछ सामान्य लक्षण डॉक्टरों की माने तो मरीज को शरीर में सुस्ती साथ ही भूख का कम लगना या फिर भूख बिल्कुल ना लगना धीरे-धीरे वजन का कम होना अगर ज्यादा दिन तक इस येलो फंगस का पता नहीं लगता तो लक्षण और गंभीर हो जाते हैं जिनमें से शरीर से मवाद का रिसाव करना घाव का जल्दी ना भरना विकलांगता या शरीर के अंगों पर काबू न रहना शरीर में कुपोषण जैसे कई गंभीर लक्षण है!

येलो फंगस से कैसे बचा जा सकता है ?

येलो फंगस से बचाव के लिए डॉक्टरों के मुताबिक कुछ सावधानियां इस प्रकार हैं!

ब्लैक फंगस
फंगस से कैसे बचा जा सकता है

● अपने घर व आसपास सफाई का खास ख्याल रखना जैसे कि सड़े गले पदार्थ यह साड़ी हुई खाद्य सामग्री को जल्द से जल्द साफ करें

● नमी वाली जगहों में जाने से बचें और अगर आप ऐसी जगह में जाते हैं तो अपने शरीर को अच्छी तरह से साफ

● शरीर की सफाई का खास ख्याल रखें वा हेल्दी खाना खाए

● धूल मिट्टी से भरे कामों से बचें या ऐसे कामों को करते हुए हाथों में दस्ताने पहने

● अपने घर के आस-पास या गार्डन में सड़े हुए पदार्थों पर ज्ञानम वाली जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर जैसी दवाओं का छिड़काव करें




आइए जानते हैं भारत में कुल ब्लैक फंगस की कितने मामले हैं

भारत में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में हैं यहां 2281 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 2000 मामले, आंध्र प्रदेश में 910 मामले, मध्यप्रदेश में 720, राजस्थान में 700, कर्नाटक में 500, दिल्ली में 197, यूपी में 124, तेलंगाना में 350, हरियाणा में 250, पश्चिम बंगाल में 6 और बिहार में 56 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढिये —

MP के इन 5 जिलो में कोरोना कर्फ्यू में ढील

रीवा स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही 1 माह बाद भी नही मिली RT-PCR रिपोर्ट

अभी तक कई स्वस्थ जिंदगी लील चुका संक्रमण,कृपया घर में ठहरिये,क्योंकि परिस्थिति अनुकूल नहीं है

Tags:
Next Story
Share it