शादी के पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार, sp से लगाई गुहार
बारात आने के कुछ देर पहले दुल्हन अपने प्रेमी के संग भाग गई. फिलहाल, दोनों अपनी जान की सुरक्षा के लिए SP ऑफिस पहुंच गए हैं. जहां, उन्हें न्याय देने की बात कही गई है. ग्वालियर। शादी के कुछ देर पहले ही दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई शादी के सात फेरे लेने से पहले […]

बारात आने के कुछ देर पहले दुल्हन अपने प्रेमी के संग भाग गई. फिलहाल, दोनों अपनी जान की सुरक्षा के लिए SP ऑफिस पहुंच गए हैं. जहां, उन्हें न्याय देने की बात कही गई है.
ग्वालियर। शादी के कुछ देर पहले ही दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई शादी के सात फेरे लेने से पहले दुल्हन मंडप से भागकर प्रेमी के साथ उसके घर जा पहुंची. जब दुल्हन के घरवालों को पता चला तो वह उसे तलाश करते हुए प्रेमी के घर पहुंच गए, लेकिन दुल्हन और उसका प्रेमी वहां से जा चुके थे. दुल्हन के घरवालों ने प्रेमी के घरवालों को धमकाया और पता बताने की जिद की. जब इस बात का पता दुल्हन और उसके प्रेमी को लगा, तो वह SP ऑफिस पहुंचे और अपनी SP से सुरक्षा की गुहार लगाई. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
प्रेम प्रसंग के चलते मंडप से भागी दुल्हन
दरअसल, ग्वालियर के हस्तिनापुर इलाके की रहने वाली युवती की शनिवार को शादी होनी थी. घर मे शादी की सारी तैयारियां चल रही थी, और इधर, युवती का राधेश्याम से प्रेम प्रसंग चल रहा था, युवक बिजौली थाना क्षेत्र का रहने वाला था
लड़की के घर वालो को ना पसंद था रिश्ता
लड़की के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्होंने उसकी शादी भी दूसरी जगह तय कर दी. शनिवार को शादी होना थी. घर में मंडप गड़ा हुआ था. लेकिन सात फेरे होने से पहले ही दुल्हन वहां से भाग गई. युवक
युवती को देर रात घर से भगा ले गया इसके बाद दोनों अपने घर पहुंचे. उधर, दुल्हन के परिजनों को पता चला तो उसे तलाश करने में जुट गए. वह तलाश करते हुए उसके घर भी पहुंचे. उसके घरवालों को धमकी देकर आए. प्रेमी को मालूम था कि वह लोग घर आ सकते हैं. इसलिए वहां से भी भाग निकले
यह भी पढ़िए —
बेटी के इलाज के लिए कंटेनमेंट जोन में 8 घंटे तक फंसा रहा पिता
अंतिम संस्कार के 2 दिन बाद भी आता रहा महिला के ऑक्सीजन लेवल का अपडेट
एसपी ऑफिस आकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेम प्रसंग के चलते राधेश्याम अपनी प्रेमिका को भगा तो लाया, लेकिन काफी डरा हुआ है. उसने बताया कि प्रेमिका के घरवाले उसकी और उसके घरवालों की जान के पीछे पड़े हुए हैं. अगर वो उसे मिल गया तो उसे मार डालेंगे, लेकिन वह प्रेमिका को जी जान से चाहता है. उसके बिना रह नहीं सकता है. वहीं पुलिस ने दोनों युवक और युवती के परिजनों को सूचित कर काउंसलिंग कराने की बात कही है.