बेटी के इलाज के लिए कंटेनमेंट जोन में 8 घंटे तक फंसा रहा पिता

सामने आई सिस्टम को शर्मसार करती तस्वीर,.. बेटी के इलाज के लिए कंटेनमेंट जोन में 8 घंटे तक फंसा रहा पिता,.. रात 11:00 बजे हाथ ठेले में लेकर पहुंचा अस्पताल,… मऊगंज नगर मे आज सिस्टम को शर्मसार करती तस्वीर सामने आई है जहां पर मानवीय संवेदनाओं से इतर एक पिता अपनी बेटी के इलाज को […]

बेटी के इलाज के लिए कंटेनमेंट जोन में 8 घंटे तक फंसा रहा पिता
X




सामने आई सिस्टम को शर्मसार करती तस्वीर,.. बेटी के इलाज के लिए कंटेनमेंट जोन में 8 घंटे तक फंसा रहा पिता,.. रात 11:00 बजे हाथ ठेले में लेकर पहुंचा अस्पताल,…

मऊगंज नगर मे आज सिस्टम को शर्मसार करती तस्वीर सामने आई है जहां पर मानवीय संवेदनाओं से इतर एक पिता अपनी बेटी के इलाज को लेकर 8 घंटों तक कंटेनमेंट जोन के भीतर फंसा रहा और अंततः कड़ी मशक्कत के बाद रात 11:00 बजे कंटेनमेंट जोन की जाली तोड़कर खुद से ही अपनी बच्ची को हाथ ठेले में लेकर वह अस्पताल पहुंचा हालांकि अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही बेटी का इलाज शुरू हो गया और अब वह खतरे से खाली है,…..




बेटी के इलाज के लिए कंटेनमेंट जोन में 8 घंटे तक फंसा रहा पिता
बेटी के इलाज के लिए कंटेनमेंट जोन में 8 घंटे तक फंसा रहा पिता

सिस्टम को शर्मसार करने वाली तस्वीर

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण ने जहां देश और दुनिया को हिला कर रख दिया है ऐसे में लोगों की मानवीय संवेदना भी खत्म होती जा रही है तथा शासन और प्रशासन के बड़े-बड़े दावे खोखले नजर आने लगे हैं,… ऐसा इसलिए भी कहना उचित है क्योंकि लगातार प्रशासनिक अमले के द्वारा लोगों की जिंदगियों को लेकर बेपरवाही बढ़ती जा रही है,लापरवाही से भरा ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है रीवा जिले के मऊगंज नगर में जहां सिस्टम को शर्मसार करने वाली तस्वीर देखने को मिली है, जिसकी वजह से तकरीबन 8 घंटे तक एक पिता अपनी बेटी के इलाज के लिए परेशान होता रहा,और लोगों से गुहार भी लगाता रहा मगर उसे देखने और सुनने वाला कोई नजर नहीं आया और अंततः लाचार पिता को 8 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रात 11:00 बजे हाथ ठेले में लेकर अपनी बेटी के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने पर मजबूर होना पड़ा,….




युवती छत से नीचे गिर गयी जिसे गंभीर चोट

दरअसल मऊगंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 में एक युवती छत से नीचे गिर गयी जिसे गंभीर चोट आई और इलाज के लिए उसका पिता 8 घंटे तक अधिकारियों और कर्मचारियों से गुहार लगाता रहा मगर उसकी सुध लेने को कोई तैयार नहीं था जिसके बाद लाचार पिता खुद अपनी बेटी को हाथ ठेले में लेकर अस्पताल पहुंचा,…

प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते फंसा रहा पिता

बताया जा रहा है कि मऊगंज नगर परिषद में वार्ड 5 वा 6 को कंटेंटमेंट जॉन बनाया गया है जहां विगत दिनों 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और कंटेनमेंट जोन में फंसे होने के कारण लाचार पिता को बेटी के इलाज के लिए परेशान होना पड़ा,… वजह यह रही की प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते कंटेनमेंट जोन में निगरानी नहीं रखी गई जिसके कारण लगातार लोग परेशान भी हो रहे हैं,…

रीवा स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही 1 माह बाद भी नही मिली RT-PCR रिपोर्ट

अंतिम संस्कार के 2 दिन बाद भी आता रहा महिला के ऑक्सीजन लेवल का अपडेट

Tags:
Next Story
Share it