आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चे उसकी चपेट में आ गए। हादसे में झुलसे बच्चों को तत्काल इलाज के लिए मऊगंज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना लौर थाने के उमरहिा गांव की है। यहां रहने वाले आशीष कुमार पिता रोहिणी प्रसाद 18 वर्ष व अमन द्विवेदी पिता […]

bijli girne se bachcho ki maut
X

आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चे उसकी चपेट में आ गए। हादसे में झुलसे बच्चों को तत्काल इलाज के लिए मऊगंज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना लौर थाने के उमरहिा गांव की है। यहां रहने वाले आशीष कुमार पिता रोहिणी प्रसाद 18 वर्ष व अमन द्विवेदी पिता रामशरण 14 वर्ष सुक्रवार की बीती रात इस हादसे का शिकार हुए है।

bijli girne se bachcho ki maut
bijli girne se bachcho ki maut

उस समय तूफान आ रहा था और दोनों बच्चे आम बिनने के लिए बगीचे में गए थे। तूफान के बाद बारिश होने लगी तभी दोनों बच्चे पेड़ के नीचे छिप गए। उसी समय पेड़ में आकाशीय बिजली गिरी और दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए। उस समय घटनास्थल पर कोई नहीं था जिससे बच्चे घायल अवस्था में वहीं पड़े रहे।

यह भी पढ़िए —

यमुना नदी में एक साथ बहते देखे गये दर्जनों शव , मचा हडकंप

रीवा पुलिस ने 15 दिनों में 4000 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर वसूले 10 लाख रुपए

तूफान थमने के बाद परिजन पहुंचे तो दोनों बच्चे वहां पड़े हुए थे। परिजन एम्बुलेंस की मदद से तत्काल बच्चों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां प्राथमिक परीक्षण के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। हादसे ने दो परिवारों के चिराग छीन लिये

Tags:
Next Story
Share it