चाट के साथ कोरोना संक्रमण बाटने बाले चाट विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज
रीवा जिले के मऊगंज में ठेला लगाकर चाट के साथ कोरोना संक्रमण बाटने बाले चाट विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज, मऊगंज में बढ़ाई गई सक्ती कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रीवा जिले के साथ साथ मऊगंज में भी लॉकडाउन लगाया गया था इसके बाद भी मऊगंज में लॉकडाउन के बाद भी चाट का […]

रीवा जिले के मऊगंज में ठेला लगाकर चाट के साथ कोरोना संक्रमण बाटने बाले चाट विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज, मऊगंज में बढ़ाई गई सक्ती

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रीवा जिले के साथ साथ मऊगंज में भी लॉकडाउन लगाया गया था इसके बाद भी मऊगंज में लॉकडाउन के बाद भी चाट का ठेला लगाकर कोरोना संक्रमण बाटने वाले संक्रमित दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,आरोपी रूद्र प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड 5 मऊगंज के खिलाफ धारा 188, 269,270, 271 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत नामजद किया है!
मामले की जांच कर रही मऊगंज पुलिस
मऊगंज पुलिस मामले की जांच कर चाट बिक्री के ब्यापार में शामिल परिवार के अन्य लोगों की भी जांच कर रही है,वहीं गुरुवार को प्रशासन ने कई वार्डों को सील कर दिया है,और उन्हें कंटेंटमेंट जोन बना दिया है,संक्रमित व्यक्ति के ठेले से चार्ट खाकर 17 लोगों के पॉजिटिव होने की घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा रखी है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विजय डाबर,SDM ए पी दुवेदी,एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा,थाना प्रभारी विद्या बारिध तिबारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला व थाने का पुलिस बल इन वार्डो की व्यवस्था बनाने में जुटा रहा !
यह भी पढ़िए —
Coviself किट से अब 2 मिनट में खुद कर पाएंगे कोरोना की जांच
फुल्की खाना 11 लोगो को पड़ा भारी,मऊगंज के कई वार्ड रेड जोन घोषित,
वार्डो में लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंद
लोगों की इन वार्डो में आवाजाही रोकने के लिए सभी मार्गों मे लोहे की जालियां लगाई गई हैं ,और वहा के निवासियों को अपने घरों में सुरक्षित रहने की समझाइश दी गई है !सभी अधिकारियों ने कई वार्डो का पैदल भ्रमण किया,वहीं तहसीलदार सुनील दत्त मिश्रा सहित अन्य पुलिस बल सड़कों पर चेकिंग लगाकर बिना किसी कारण के घूमने वाले आधा सैकडा लोगो के खिलाफ चलानी कार्यवाही किये है!
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुचे
मऊगंज नगर में हुए कोरोना विस्फोट के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह भी गुरुवार को सायंकाल मऊगंज पहुंचे,जहा पुलिस अधिकारियों से मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा की उन्होंने लाकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के साथ ही अकारण घूमने वालों पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं,उन्होंने कंटेंटमेंट जोन पर भी सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं,