कोरोना संक्रमण पर अफवाहों का संक्रमण पड़ रहा है भारी

मऊगंज लोगों में ना सुधरने की आदत तो जैसे विरासत में मिली है, पहले ट्राफिक नियमों की अनदेखी जिससे आए दिन दुर्घटनाओ की खबर जिसको सबने अपने नियति में शामिल कर लिया वही लोग अब कोरोना महामारी को भी अपने जिंदगी में शामिल करने को आतुर दिखाई पड रहें हैं।जिससे लगता है कि कोरोना बीमारी […]

COVID-19
X

मऊगंज

लोगों में ना सुधरने की आदत तो जैसे विरासत में मिली है, पहले ट्राफिक नियमों की अनदेखी जिससे आए दिन दुर्घटनाओ की खबर जिसको सबने अपने नियति में शामिल कर लिया वही लोग अब कोरोना महामारी को भी अपने जिंदगी में शामिल करने को आतुर दिखाई पड रहें हैं।जिससे लगता है कि कोरोना बीमारी को भी सड़क दुर्घटनाओ की खबर की तरह लोग अपने जिंदगी में शामिल करने को बेसब्र हैं।

गाइडलाइन के पालन को लोग अपनी बेइज्जती समझते हैं

जहाँ सरकार की गाइडलाइन के पालन में लोग अपनी बेइज्जती समझते हैं वहीं कतिपय खुराफातीयों की अफवाह इस समय कुछ लोगों को अपने गिरफ्त में लेकर समूची सामाजिक व्यवस्था को बड़े खतरे में डालने का काम में लिप्त हैं ।और लोग वैक्सीन से दूरी बना रहे हैं क्योकि कतिपय अज्ञात खुराफतीयों द्वारा अफवाह फैलाई गई है कि वैक्सीन सरकार उन लोगों को मारने के लिए लिए लगवा रही है जिन्हे किसी ना किसी तरह की सरकारी मदद मिल रही है

यह भी पढ़िए

फुल्की खाना 11 लोगो को पड़ा भारी,मऊगंज के कई वार्ड रेड जोन घोषित,

जून मे धीरे धीरे जिले मे खोले जायेगे लाकलाउन, सीएम ने किया घोषणा

क्षेत्र का दुर्भाग्य तब और अधिक प्रबल हो जाता है जब इस अफवाह की भीड़ में कथित पढें लिखे लोग दिखाई पडते हैं।जनचर्चा है कि यह अफवाह कुछ तो अपना उल्लू सीधा करने के लिए फैला रहे हैं तो इसको आगे बढाने का काम कुछ अपना मनोरंजन करने के लिए भी कर रहे हैं।

इसमें कोई शक नहीं कि यह अफवाह कम पढें लिखे लोगों के सिर चढ कर बोल रहा है।उसे कुछ लोग हवा, पानी देकर इतना भडका चुके हैं कि अब प्रशासन और समाज को दुरुस्त करने में काफी वह मशक्कत करना पडेगा जिससे अफवाह के गिरफ्त में आए लोग अफवाह से बाहर आकर वैक्सीन पर भरोसा करें और कोरोना त्रासदी को गंभीरता से लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के नियम कायदे का पालन करते हुए इस महामारी से निजात दिलाने मे अपनी अपनी सहभागिता दिखाते हुए एक मिसाल कायम करें।

patrkar ajay awadhiya

वरिष्ठ पत्रकार- अजय अवधिया की कलम से

Tags:
Next Story
Share it