कोरोना योद्धा नहीं तो काम नहीं , सचिव सहित रोजगार सहायक हड़ताल पर
जनपद पंचायत मऊगंज के सचिव सहित रोजगार सहायको ने कोरोना योद्धा नही तो काम नही की माग को लेकर कलम कार्यालय बंद कर गये हड़ताल पर, जनपद पंचायत मऊगंज की 82 पंचायतो मे क्वारंटाइन सेटर संचालित किया गया है,यहा पंचायत सचिव सहित रोजगार सहायको को जवाबदारी सौंपी गई है कि अन्य राज्यो से आने बाले […]

जनपद पंचायत मऊगंज के सचिव सहित रोजगार सहायको ने कोरोना योद्धा नही तो काम नही की माग को लेकर कलम कार्यालय बंद कर गये हड़ताल पर,

जनपद पंचायत मऊगंज की 82 पंचायतो मे क्वारंटाइन सेटर संचालित किया गया है,यहा पंचायत सचिव सहित रोजगार सहायको को जवाबदारी सौंपी गई है कि अन्य राज्यो से आने बाले प्रवासी मजदूरो को चिह्नित कर बनाए गये सेन्टरो मे एक सप्ताह के लिये क्वारंटाइन करे,
कई जगह सचिव सहित रोजगार सहायक अपनी जान जोखिम मे डालकर दिन रात मेहनत कर अपना फर्ज वाखूबी निभा रहे है,जिसके कारण कई सचिव सहित रोजगार सहायक वा उनके परिजन संक्रमण की चपेट मे भी आ रहे है,इसके बाबजूद भी इन्हे कोरोना योद्धा का दर्जा नही मिल सका,
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन एवं ग्राम रोजगार सहायक सचिव संगठन के आह्वान पर रीवा जिले के साथ-साथ जनपद पंचायत मऊगंज के 82 पंचायत सचिवों सहित रोजगार सहायकों ने कोरोना योद्धा घोषित किये जाने की माग को लेकर कलम वा कार्यालय दोनो बंद कर आज मंगलबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये,
इनका कहना है की जब तक कोरोना योद्धा नही तबतक काम नही, अनिश्चितकालीन हड़ताल मे जाने से पंचायतों का सारा कार्य आज से ठप्प हो गया है,मऊगंज सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामकिशोर मिश्रा ने बताया की स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग अपना काम बाखूबी निभा रहे है,पर राजस्व विभाग के पटबारी घर मे बैठे है,
इसके बाद भी इन्हे कोरोना योद्धा का दर्जा दिया गया है,जबकी पंचायत सचिव वा रोजगार सहायक जो इस भीषण महामारी के दौर मे भी दिनरात एक कर पंचायतो मे आने बाले प्रवासी मजदूरों की जांच कराते हुए ,संभावित संक्रमित परिबारो का सर्वे,दबाई बितरण सहित अन्य सभी काम कर रहे है,इसके बाद भी इन्हे कोरोना योद्धा के दर्जा से बंचित किया गया है,
YOUTUBE VIDEO