Coviself kit से अब 2 मिनट में खुद कर पाएंगे कोरोना की जांच

कोरोना की टेस्टिंग पर आईसीएमआर ( ICMR ) का बड़ा फैसला घर बैठे कोरोना की जांच करने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट Coviself kit को दी मंजूरी यह किट पुणे की एक कंपनी मायलैब डिस्कवरी बना रही है कंपनी का कहना है कि इस सीट के जरिए लोग 2 मिनट में खुद की टेस्टिंग […]

coviself
X




कोरोना की टेस्टिंग पर आईसीएमआर ( ICMR ) का बड़ा फैसला घर बैठे कोरोना की जांच करने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट Coviself kit को दी मंजूरी यह किट पुणे की एक कंपनी मायलैब डिस्कवरी बना रही है कंपनी का कहना है कि इस सीट के जरिए लोग 2 मिनट में खुद की टेस्टिंग कर सकते हैं और 15 मिनट में रिजल्ट पा सकते हैं स्किट की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस से घर पर ही अपनी जांच कर सकते हैं

coviself-kit
coviself-kit

आइए जानते हैं Coviself kit की कीमत

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक सबसे बड़ी चुनौती इसकी जांच को लेकर है जिसके लिए सरकार भी परेशान है क्योंकि किट की कमी आ रही है और अस्पतालों में लंबी लाइनें लग रही है मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन कंपनी ने इस किट की कीमत ₹250 रखी है

amazon से आप Coviself kit online खरीद सकते है !



7 लाख फार्मेसी स्टोर पर उपलब्ध होगी Coviself किट

कंपनी के फाउंडर सुजीत जैन ने बताया की यह पहली कंपनी है जिसकी सेल्फ टेस्टिंग किट को मंजूरी दी गई है और यह मार्केट में लांच होने वाली है इसी देश के 7 लाख फार्मेसी स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही इस किट को आप ऑनलाइन भी खरीद पाएंगे




आइए जानते हैं कैसे इस्तेमाल करनी है COVISELF किट

◆ पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (google play ) या एप्पल स्टोर (apple store ) पर जाकर coviself app डाउनलोड करना पड़ेगा !

◆ ऐप को डाउनलोड करने के बाद एक फार्म आएगा उसे आपको भरना पड़ेगा फार्म भरने के बाद किट तैयार हो जाएगी !

◆ पहले हाथों को अच्छी तरह से धोकर उपकरण निकाले और साफ जगह पर रखें

◆ सब से पहले बफर ट्यूब को खोलें

◆ किसके साथ निकलने वाली नेजल स्टिक को व्यक्ति की नाक में 2 से 3 सेंटीमीटर अंदर तक डालें

◆ फिर इस सैंपल को बफर ट्यूब में डालकर 10 बार हिलाना है और फिर नेजल स्टिक को तोड़ देना है!

◆ इसके बाद ट्यूब को सील करना है और टेस्टिंग कैसेट पर दो बूंद डालनी है और इसके बाद टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है!

coviself-kit-mylab
coviself-kit-mylab

◆ इस टेस्टिंग किट में दो इंडिकेटर लाइन C और T बनी रहती है C लाइन का मतलब है कि हमारा टेस्ट सही ढंग से हुआ है अगर C और T दोनों लाइन आती हैं तो यह माना जाता है कि संबंधित व्यक्ति कोरोना संक्रमित है!

coviself-kit
coviself-kit

◆ टेस्ट करने के बाद अगर 15 मिनट तक टी लाइन नहीं आती तो यह माना जाता है कि संबंधित व्यक्ति को कोरोना नहीं है!

◆ स्किट के साथ आपको एक इसकी मैनुअल गाइड भी देखने को मिलती है जिसको पढ़ कर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं!

अधिक जानकर के लिए आप मायलैब डिस्कवरी की वेबसाईट में भी देख सकते है!

CMR ने जारी की एडवाइजरी

आईसीएमआर का कहना है कि यह किट होम टेस्टिंग किट है यह किट सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई देते हैं! या फिर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं ऐसे लोगों के लिए यह किट इस्तेमाल में ली जा सकती है!

घर बैठे अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करें

कोरोना संक्रमण के दौरान लोगो का ऑक्सीजन लेवेल तेज़ी से घट जाता है जिसकी जाँच करने के लिए आप को काफी परेशानी होती है अब आप oximeter की मदत से ऑक्सीजन लेवेल चेक कर सकते है !


आइए जानते हैं कैसे करें कोरोना से बचाव

कोरोना भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है यह वायरस कितना खतरनाक है इस बात को बताने की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर आपको रोना गाइडलाइंस का पालन करते हैं तो इस वायरस से लड़ा जा सकता है सबसे जरूरी है मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग बनाना इसके साथ ही वैक्सीन लगवाना क्योंकि कोरोना से लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है!




यह खबरे भी ………

  1. कोरोना संक्रमण पर अफवाहों का संक्रमण पड़ रहा है भारी
  2. फुल्की खाना 11 लोगो को पड़ा भारी,मऊगंज के कई वार्ड रेड जोन घोषित,
  3. बघेली का यह गीत सोशल मीडिया में मचा रहा धूम, आप भी सुनिए यह गीत
Tags:
Next Story
Share it