देश की जानी मानी कंपनी Mahindra ने भी बढ़ाया अपनी गाड़ियों की कीमत

जब सारी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ा रही है तो इस लिस्ट में महिंद्रा भी क्यों पीछे रहे। फिलहाल सारी कंपनियों ने एक नियम बना लिया है कि पहले गाड़ियों को कम कीमत में भारतीय बाजार में लांच किया जाये फिर जब ग्राहक उस गाड़ी को लेने के लिये ज्यादा इच्छुक होने […]

जब सारी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ा रही है तो इस लिस्ट में महिंद्रा भी क्यों पीछे रहे।

फिलहाल सारी कंपनियों ने एक नियम बना लिया है कि पहले गाड़ियों को कम कीमत में भारतीय बाजार में लांच किया जाये फिर जब ग्राहक उस गाड़ी को लेने के लिये ज्यादा इच्छुक होने लगें या फिर मन बनाने लगें उस गाड़ी को लेने के लिये तो धीरे-धीरे कीमत को बढ़ाया जाने लगता है। ऐसे में mahindra भी क्यों पीछे रहे

आइये जानते है कौन सी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाया गया।

Mahindra ने इस महीने से अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अभी हाल ही में launch हुई न्यू जेनरेशन Thar ,Bolero एसयूवी और Scorpio एसयूवी तक लगभग हर गाड़ी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। mahindra ने हर मॉडल के वेरिएंट्स के आधार पर कीमतों को बढ़ाया है। आइये जानते है कि कौन सी गाड़ी की कितनी कीमतो को बढ़ाया गया है।

Mahindra kuv 100

महिंद्रा की सबसे सस्ती कार कही जाने बाली गाड़ी KUV100 की कीमत में वेरिएंट के आधार पर 18,780 रुपये से 23,616 रुपये तक कीमतों को बढ़ाया गया है।

Mahindra Xuv 300

Mahindra की xuv 300 कीमत को 671 रुपये से लेकर 38,876 रुपये तक बढ़ाया गया है। इस एसयूवी की कीमतों को भी वेरिएंट्स के आधार पर बढ़ाया गया है।

New generation thar

Mahindra की अभी कुछ दिन पहले लांच हुई thar के सभी वेरिएंट्स की कीमतों को 1,344 रुपये तक बढ़ाया गया है।

Skoda ने fabia को किया पेश आइये जानते है कार के बारे मे

April के महीने की Top 10 best selling car

Mahindra scorpio

Mahindra की सबसे ज्यादा लोकप्रिय suv scorpio की कीमतों को वेरिएंट्स के आधार पर 32000 से लेकर 48,860 रुपये तक बढ़ाया गया है।

Mahindra bolero

Mahindra की देसी suv कही जाने बाली गाड़ी बोलेरो की कीमत को 24,707 रुपये से लेकर 26,448 रुपये तक बढ़ाया गया है।

Mahindra xuv 500

Mahindra की xuv 500 की कीमत को 36,485 रुपये से लेकर 47,831 रुपये तक बढ़ाया गया है।

Mahindra marazzo -

Mahindra की एकमात्र MPV Marazzo की कीमतों में 32,698 रुपये से लेकर 39,092 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

Mahindra alturas G4

महिंद्रा की प्रीमियम suv जिसको toyota की fortuner, ford की endeavour और MG की gloster से compare किया जाता है उसकी कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है Alturas की कीमत को 824 रुपये तक बढ़ाया गया है।

Tags:
Next Story
Share it