गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए युवक ने सीएम से लगाई गुहार

कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए हर राज्य में पाबंदियां लगाई गई है स्कूल कॉलेज बंद है इसके साथ ही शादियों की शहनाई भी रुकी हुई है इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी लॉकडाउन लगाया है जिससे राजस्थान में 31 मई तक विवाह समारोह में रोक लगाई गई है इस फैसले […]

news cheekhti Awazen
X

कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए हर राज्य में पाबंदियां लगाई गई है स्कूल कॉलेज बंद है इसके साथ ही शादियों की शहनाई भी रुकी हुई है इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी लॉकडाउन लगाया है जिससे राजस्थान में 31 मई तक विवाह समारोह में रोक लगाई गई है इस फैसले से जहां बहुत से लोग उदास है वही एक युवक बहुत खुश है क्योंकि वह नहीं चाहता कि शादियों से पाबंदी हटाई जाए क्योंकि अगर साथियों से पाबंदी हटी तो उसकी गर्लफ्रेंड की शादी हो जाएगी

news cheekhti Awazen
news cheekhti Awazen

यह भी पढ़िए >

बंगाल की हिंसा से शर्मसार हुई मानवता

अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिकने बाली 20 suv में creta बनी नम्बर 1

इस युवक ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करते हुए कहा है कि गहलोत जी आप शादियों पर रोक लगा दीजिए क्योंकि कल मेरी गर्लफ्रेंड की शादी है जिससे उसकी शादी पर भी रोक लग जाए आप एक काम कर दो कि आज रात को गाइडलाइन जारी कर दो ताकि 5 मई से जो शादियां है सब कैंसिल हो जाए सीएम गहलोत ने शादी समारोह को लेकर एक ट्वीट किया था करो ना कि इस बयां व दूसरी लहर के दौरान जिन लोगों की शादियां है उनसे मेरी यह अपील है कि अपनी अपनी शादियां डाल दें अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड-19 की चिंता लगी रहेगी

news cheekhti Awazen
news cheekhti Awazen

सीएम गहलोत ने कहा कि इस महामारी से विजय पाने के लिए हमें संक्रमण की चयन को तोड़ना पड़ेगा जो कि शादियों में आने वाली भीड़ से संभव नहीं हो सकतासीएम की इसी ट्वीट में अंकुर नामक एक युवक ने यह कमेंट किया था जो कि सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है

news cheekhti Awazen
news cheekhti Awazen

पत्नी कोरोना पाजटिव,खुद को आ रही बुखार, फिर भी कोविड मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक

Tags:
Next Story
Share it