गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए युवक ने सीएम से लगाई गुहार
कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए हर राज्य में पाबंदियां लगाई गई है स्कूल कॉलेज बंद है इसके साथ ही शादियों की शहनाई भी रुकी हुई है इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी लॉकडाउन लगाया है जिससे राजस्थान में 31 मई तक विवाह समारोह में रोक लगाई गई है इस फैसले […]

कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए हर राज्य में पाबंदियां लगाई गई है स्कूल कॉलेज बंद है इसके साथ ही शादियों की शहनाई भी रुकी हुई है इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी लॉकडाउन लगाया है जिससे राजस्थान में 31 मई तक विवाह समारोह में रोक लगाई गई है इस फैसले से जहां बहुत से लोग उदास है वही एक युवक बहुत खुश है क्योंकि वह नहीं चाहता कि शादियों से पाबंदी हटाई जाए क्योंकि अगर साथियों से पाबंदी हटी तो उसकी गर्लफ्रेंड की शादी हो जाएगी

यह भी पढ़िए >
बंगाल की हिंसा से शर्मसार हुई मानवता
अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिकने बाली 20 suv में creta बनी नम्बर 1
इस युवक ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करते हुए कहा है कि गहलोत जी आप शादियों पर रोक लगा दीजिए क्योंकि कल मेरी गर्लफ्रेंड की शादी है जिससे उसकी शादी पर भी रोक लग जाए आप एक काम कर दो कि आज रात को गाइडलाइन जारी कर दो ताकि 5 मई से जो शादियां है सब कैंसिल हो जाए सीएम गहलोत ने शादी समारोह को लेकर एक ट्वीट किया था करो ना कि इस बयां व दूसरी लहर के दौरान जिन लोगों की शादियां है उनसे मेरी यह अपील है कि अपनी अपनी शादियां डाल दें अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड-19 की चिंता लगी रहेगी

सीएम गहलोत ने कहा कि इस महामारी से विजय पाने के लिए हमें संक्रमण की चयन को तोड़ना पड़ेगा जो कि शादियों में आने वाली भीड़ से संभव नहीं हो सकतासीएम की इसी ट्वीट में अंकुर नामक एक युवक ने यह कमेंट किया था जो कि सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है
