बिजली विभाग की अंधेरगर्दी से विवश होकर धरने पर बैठे नगरवासी
मऊगंज नगरीय क्षेत्र अंतर्गत घुरेहटा की विद्युत आपूर्ति पिछले 6 घंटे से बाधित होने को लेकर नगरवासी समाजसेवी अधिवक्ता मऊगंज अनिल तिवारी व विद्याचरण दुबे,प्रमोद मिश्रा, बिजली विभाग कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये, अधिवक्ता अनिल तिवारी का कहना है की बीती रात 12 बजे तक विद्युत बाधित रही और आज सुवह से हर […]

मऊगंज नगरीय क्षेत्र अंतर्गत घुरेहटा की विद्युत आपूर्ति पिछले 6 घंटे से बाधित होने को लेकर नगरवासी समाजसेवी अधिवक्ता मऊगंज अनिल तिवारी व विद्याचरण दुबे,प्रमोद मिश्रा, बिजली विभाग कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये, अधिवक्ता अनिल तिवारी का कहना है की बीती रात 12 बजे तक विद्युत बाधित रही और आज सुवह से हर दस मिनट में विद्युत आपूर्ति बाधित व दोपहर 3 बजे अब तक लगातार मऊगंज घुरेहटा की विद्युत आपूर्ति बंद है विद्युत मंडल के जे ई और लाइनमैन फोन रिसीव नहीं करते जिसके चलते उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है,
अधिवक्ता अनिल तिवारी
जब तक विद्युत आपूर्ति चालू नहीं होगी तब तक वे धरने पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठे रहेंगे, मऊगंज बसियो के लिये धरना ने बडा सबाल खडा़ कर दिया, जब पूरे प्रदेश मे अटल ज्योति अभियान के तहत 24 घंटे लाईट देने का प्रावधान है तो घुरेहटा सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे क्यो 6 -6 घंटे बिजली गोल हो गई,जबकी प्रत्येक डीसी मे हर वर्ष लाखो रुपये का मेंटेनेंस के नाम पर खर्च हो गया,इसके बाद भी नगर से लेकर गांव तक बिजली गोल हो रही है,कही
यह भी पढ़िए …
जून मे धीरे धीरे जिले मे खोले जायेगे लाकलाउन, सीएम ने किया घोषणा
बघेली का यह गीत सोशल मीडिया में मचा रहा धूम, आप भी सुनिए यह गीत