आइये जानते है ब्लैक फंगस से कैसे बच सकते है
ब्लैक फंगस कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ कि दूसरा खतरा सामने आ गया लगातार ब्लैक फंगस की मामले बढ़ते जा रहे हैं ब्लैक फंगस ने मरीजों से लेकर डॉक्टरों तक की तकलीफें बढ़ा दी है गुजरात, आंध्रप्रदेश ,महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश ,बिहार इन प्रदेशों में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं […]

ब्लैक फंगस कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ कि दूसरा खतरा सामने आ गया लगातार ब्लैक फंगस की मामले बढ़ते जा रहे हैं ब्लैक फंगस ने मरीजों से लेकर डॉक्टरों तक की तकलीफें बढ़ा दी है गुजरात, आंध्रप्रदेश ,महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश ,बिहार इन प्रदेशों में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं
आइए जानते हैं ब्लैक फंगस आखिर है क्या

मेडिकल भाषा में ब्लैक फंगस का नाम म्यूकार्माइकोसिस mucormycosic है अभी कोरोनावायरस ख़त्म नहीं हुआ कि दूसरा खतरा सामने आ गया जिससे सभी हैरान और परेशान है यह वायरस मिट्टी सड़े हुए पौधों खाद में पनपता है
आइए जानते हैं वायरस शरीर में कैसे प्रवेश होता है
यह वायरस मिट्टी का खून के जरिए नाक से होते हुए हमारे शरीर में दाखिल होता है और इसका सीधा असर हमारे त्वचा फेफड़े आंख और दिमाग पर पड़ता है अगर मृत्यु दर की बात करें तो 50% मानी गई है
यह भी पढ़िए —-
आइये जानते है कोरोना के खिलाफ सब से सुरक्षित मास्क कौन सा है
कोरोन के बाद ब्लैक फंगस का कहर ,बुजुर्ग महिला की निकालनी पड़ी आँख
ब्लैक फंगस शरीर में क्या नुकसान पहुंचाता है
यह शरीर में दाखिल होकर फेफड़े त्वचा दिमाग गले वह हमारी आंखों को प्रभावित करता है कई बार गंभीर मामलों में मरीज की आंखें भी निकाली जाती है या प्रभावित अंग को काट कर निकाल दिया जाता है अक्सर लोगों को ब्लैक फंगस के बारे में तभी पता चलता है जब शरीर को ज्यादा नुकसान हो जाता है
आइए जानते हैं ब्लैक फंगस के लक्षण के लक्षण

ब्लैक फंगस के मरीजों में यह लक्षण आम है नाक बंद होना आंखें जलना नाक से खून आना सिर में दर्द धुंधला दिखना दांत में दर्द चेहरे पर सूजन उल्टी के साथ खून आना यह सभी इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल है,ब्लैक फंगस के ज्यादातर मामले उन मरीजों में देखे जा रहे हैं जो कोरोना है और डायबिटीज से पीड़ित है या फिर जिनको इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिए गए हैं स्टेरॉयड शरीर की रोग प्रतिरोधकता को कम करता है
आइए जानते हैं शरीर में कैसे आक्रमण करता है ब्लैक फंगस
करो ना हम आरे शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र में हमला करता है जिससे हमारे शरीर में जो बीमारी पहले से होती है वह बीमारी फिर से उभर कर गंभीर रूप में सामने आती है शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और खून में शुगर की मात्रा ज्यादा होने की वजह से ब्लैक फंगस को शरीर की हानि करने में ज्यादा आसानी हो जाती है
आइए जानते हैं ब्लैक फंगस से कैसे बचा जा सकता है

चिकित्सकों का कहना है की धूल भरी जगह में जाने से पहले मास्क लगाएं मिट्टी से जुड़े काम को करने से पहले दस्ताने पहने अच्छी तरह से नहाने व साफ-सफाई का खास ख्याल रखने का बात कही गई है और हो सके तो धुल भरी जगह में जाने से बचे