मध्यप्रदेश में शराब ठेके का लाइसेंस हुआ महंगा,लाइसेंस फीस 5% से बढ़कर 10% हुई

मध्यप्रदेश में शराब ठेके का लाइसेंस हुआ महंगा लाइसेंस की फीस पहले 5% से बढ़कर अब 10% कर दी गई है इसके साथ ही अब देसी शराब की 90ml की बोतल भी मिलेगी शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिया गया अहम फैसला पहले 180ml से कम की नहीं हो सकती थी बिक्री लेकिन अब 90ml […]

sharab-theka
X

मध्यप्रदेश में शराब ठेके का लाइसेंस हुआ महंगा लाइसेंस की फीस पहले 5% से बढ़कर अब 10% कर दी गई है इसके साथ ही अब देसी शराब की 90ml की बोतल भी मिलेगी

शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिया गया अहम फैसला

sharab-theka
sharab-theka

पहले 180ml से कम की नहीं हो सकती थी बिक्री लेकिन अब 90ml की बोतल भी मिल सकेगी,बैठक में फैसला लिया गया कि अब लाइसेंस फीस 5% से बढ़ कर 10% कर दी गई है शराब दुकानों के अगले ठेके 10 महीने के लिए बढ़ी हुई दर से ही दिए जाएंगे CM शिवराज सिंह की अध्यक्षता में वाणिज्य कर विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है इसके अलावा अब लोगों को देसी शराब की छोटी बोतल जोकि 90ml की होगी उपलब्ध कराई जाएगी सरकार ने यह फैसला जहरीली शराब की बिक्री को रोकने के लिए लिया है

यह भी पढ़िए —-

ईद के मौके पर भीड़ एकत्रित करने वाले पांच मौलवियों पर मामला दर्ज

आइये जानते है कोरोना के खिलाफ सब से सुरक्षित मास्क कौन सा है

कोरोन संक्रमण को देखते हुए आबकारी नीति लागू की गई है जिसमें आमदनी अधिक हो और ठेकेदारों पर बोझ ना पड़े जिन ठेकेदारों के पास लाइसेंस है उन्हें लाइसेंस फीस में 10% की वृद्धि कर अगले 10 महीने के लिए ठेके देने का निर्णय लिया गया है इसके साथ ही जिन जगहों पर ठेकेदार सहमत नहीं होंगे वहां छोटे-छोटे ग्रुप में टेंडर कराए जाएंगे 11 मई को बैठक में लाइसेंस फीस को 5% बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया था पर गृह मंत्री ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि शराब कारोबारी खूब कमाते हैं इसलिए लाइसेंस फीस को और अधिक बढ़ाया जाए

सरकार के इस फैसले से ठेकेदार तैयार नहीं

लाइसेंस की फीस में बढ़ोतरी करने को लेकर बड़े ठेकेदार तैयार नहीं उनका कहना है कि शादी विवाह का सीजन निकल चुका है और 10 महीने के लिए 10% फीस बढ़ाना सही नहीं है प्रदेश में यह नीति 1 अप्रैल से लागू होना था लेकिन कोरोन महामारी के चलते लाइसेंस फीस में वृद्धि करें इसे 31 मई तक के लिए लागू किया गया है

सरकार को पिछले साल 2500 करोड़ का हुआ था नुकसान

पिछले साल कोरोन के चलते अप्रैल में टोटल लाकडाउन के चलते सभी शराब दुकान बंद थी और मई में ठेकेदरो ने दुकान खोलने से इंकार कर दिया था जिसके वजह से सरकार को 2500 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था

Tags:
Next Story
Share it