जून मे धीरे धीरे जिले मे खोले जायेगे लाकलाउन, सीएम ने किया घोषणा

सीएम ने उज्जैन में आज कहा कि हम 31 मई से आगे कर्फ्यू नहीं लगा सकते क्योंकि जून में हमें सब खोलना ही पड़ेगा। उन्होने कहा कि हम अनलॉक भी वैज्ञानिक तरीके से करेंगे। हमें अनुशासन में रहना पड़ेगा। कोरोना को कंट्रोल करने के साथ हमें सामान्य जीवन की ओर लौटना पड़ेगा। गांव, वार्ड, ब्लॉक […]

shivraj-singh
X




सीएम ने उज्जैन में आज कहा कि हम 31 मई से आगे कर्फ्यू नहीं लगा सकते क्योंकि जून में हमें सब खोलना ही पड़ेगा। उन्होने कहा कि हम अनलॉक भी वैज्ञानिक तरीके से करेंगे। हमें अनुशासन में रहना पड़ेगा। कोरोना को कंट्रोल करने के साथ हमें सामान्य जीवन की ओर लौटना पड़ेगा। गांव, वार्ड, ब्लॉक और जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को जीरो कोरोना केस का लक्ष्य रखना होगा। 31 मई तक कोई छूट नहीं होगी, पूरी कड़ाई से पालन किया जाएगा। जून में शादी समारोह की अनुमति मिलेगी। किल कोरोना अभियान जून में भी जारी रहेगा। संक्रमण को पहचान कर सही समय पर इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

shivraj-singh
shivraj-singh

सीएम ने कहा ब्लैक फंगस के मरीजों का होगा मुफ्त इलाज




समीक्षा बैठक के लिए इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री ने तेजी से फैल है ब्लैक फंगस की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस का इलाज मुफ्त में किया जाएगा ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोगी दवाओं का सरकार कर रही है इंतजाम जल्द से जल्द मरीजों को मिल पाएगा अच्छा इलाज

यह भी खबरे …..

बघेली का यह गीत सोशल मीडिया में मचा रहा धूम, आप भी सुनिए यह गीत

31 मई तक कोरोना कर्फ्यू सख्त रहेगा

मुख्यमंत्री ने उज्जैन संभाग के जिला विकासखंड और ग्रामीण स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कहा कि करो ना अभी खत्म नहीं हुआ है अभी इससे सावधान रहने की जरुरत है हमें ऊपर कॉन्फिडेंस नहीं रहना है हमें अपने प्रदेश को को रोना मुक्त बनाना है इसलिए 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा



सीएम शिवराज सिंह की इस बैठक में मंत्री मोहन यादव जगदीश देवड़ा उज्जैन स्तर विधायक पारस जैन महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और उज्जैन संभाग के आईजी योगेश देशमुख भी उपस्थित रहे

Tags:
Next Story
Share it