1 जून से इस नियम के अनुसार खुलेंगी मऊगंज की दुकानें
रीवा ( मऊगंज ) जिला कलेक्टर द्वारा 1 जून से जिले को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसमें दुकानों के खुलने के कुछ नियम बनाए गए हैं जिसके तहत दुकानों को खोला जाएगा थाना प्रभारी मऊगंज विद्यावारिधि तिवारी द्वारा मऊगंज में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के लिए रूट चार्ट जारी […]

रीवा ( मऊगंज )
जिला कलेक्टर द्वारा 1 जून से जिले को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसमें दुकानों के खुलने के कुछ नियम बनाए गए हैं जिसके तहत दुकानों को खोला जाएगा थाना प्रभारी मऊगंज विद्यावारिधि तिवारी द्वारा मऊगंज में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के लिए रूट चार्ट जारी किया गया है
रूट चार्ट के अनुसार दुकानों के खुलने का नियम

इस चार्ट के अनुसार मऊगंज नगर में सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे तक दुकानों के खुलने की अनुमति होगी
सोमवार बुधवार शुक्रवार 3 दिन
(बाएं भाग की दुकानें खुलेंगी)
मऊगंज दुवगवां कुर्मियान से चाक मोड़, बस स्टैंड मऊगंज होते हुए मऊगंज सीधी मुख्य मार्ग,मेन रोड मऊगंज होते हुए घुरेहटा मुख्य मार्ग,मऊगंज बरांव रोड मुख्य मार्ग की बाएं भाग की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी
मंगलवार गुरुवार शनिवार 3 दिन
(दाएं भाग की दुकान खुलेंगी)
मऊगंज दुवगवां कुर्मियान से चाक मोड़, बस स्टैंड मऊगंज होते हुए मऊगंज सीधी मुख्य मार्ग,मेन रोड मऊगंज होते हुए घुरेहटा मुख्य मार्ग,मऊगंज बरांव रोड मुख्य मार्ग की दाएं भाग की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी
इसके साथ ही प्रतिदिन रात के 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा और प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा इसके साथ ही थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी द्वारा सभी से यह अपील की गई है की लापरवाही ना बरतें मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे मुख्य हथियार हैं