फुल्की खाना 11 लोगो को पड़ा भारी,मऊगंज के कई वार्ड रेड जोन घोषित,

कलेक्टर पहुचे मऊगंज बिधायक के साथ वार्डो का किये निरीक्षण रीवा जिले मे जहा कोरोना संक्रमण के मरीजो का आकडा धीरे धीरे कम हो रहा है,वही मऊगंज वार्ड क्रमांक 5 मे चाट फुलकी का ठेला लगाने बाले ने ऐसी चोट पहुचाई की इस वार्ड मे एक साथ 11 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से […]

मऊगंज के कई वार्ड रेड जोन घोषित,
X




कलेक्टर पहुचे मऊगंज बिधायक के साथ वार्डो का किये निरीक्षण

कलेक्टर रीवा
कलेक्टर रीवा

रीवा जिले मे जहा कोरोना संक्रमण के मरीजो का आकडा धीरे धीरे कम हो रहा है,वही मऊगंज वार्ड क्रमांक 5 मे चाट फुलकी का ठेला लगाने बाले ने ऐसी चोट पहुचाई की इस वार्ड मे एक साथ 11 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से अब मऊगंज नगर मे हड़कम्प मच गया,यहा चाट खाने बाले दूसरे वार्ड के लोग भी खासा ससंकित है,




वही मऊगंज के वार्ड क्रमांक 5 के अलावा भी कई वार्डो मे संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार बढ रही है, जिसके कारण नगर के कई वार्ड रेड जोन घोषित किये गये है,मऊगंज के वार्ड क्रमांक 5 की एरिया को जोडने बाले सभी रास्ते सील किये गये है,जहा लोगो के आवाजाही मे प्रतिवन्ध लगाया गया है,

यह भी पढ़िए…..

बिजली विभाग की अंधेरगर्दी से विवश होकर धरने पर बैठे नगरवासी

बघेली का यह गीत सोशल मीडिया में मचा रहा धूम, आप भी सुनिए यह गीत




इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 3,4,6,8,10,15 को भी रेड जोन घोषित किया गया है,यहा कोरोना संक्रमण के बढते मरीजो के कारण रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी आज मऊगंज पहुचे, जहा उन्होने क्षेत्रीय बिधायक प्रदीप पटेल के साथ वार्ड क्रमांक 6 के साथ साथ 5 के आवाशीय इलाकों का भ्रमण कर एसडीएम के ऊपर नराजगी जताते हुऐ रेड जोन ऐरिया मे लोगो की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिवन्ध लगाने की हिदायत दिये है,

Tags:
Next Story
Share it