मऊगंज में ताबडतोड कार्यवाही,तीन दुकानदारो पर की गई चलानी कार्यवाही
कोरोना की जंग जीतकर लौटे प्रभारी तहशीलदार ने किया मऊगंज नगर मे ताबडतोड कार्यवाही,तीन दुकानदारो पर चलानी कार्यवाही करते हुऐ वशूला गया भारीभरकम जुर्वाना पूर्ण लाकलाउन के बाद जहा मऊगंज नगर मे ज्यादातर दुकाने बंद है,तो वही कुछ ब्यापारी बाहर से सटर गिराकर अंदर दुकानदारी कर रहे है,कोरोना की जंग जीतकर लौटे प्रभारी तहशीलदार सुनील […]

कोरोना की जंग जीतकर लौटे प्रभारी तहशीलदार ने किया मऊगंज नगर मे ताबडतोड कार्यवाही,तीन दुकानदारो पर चलानी कार्यवाही करते हुऐ वशूला गया भारीभरकम जुर्वाना

पूर्ण लाकलाउन के बाद जहा मऊगंज नगर मे ज्यादातर दुकाने बंद है,तो वही कुछ ब्यापारी बाहर से सटर गिराकर अंदर दुकानदारी कर रहे है,कोरोना की जंग जीतकर लौटे प्रभारी तहशीलदार सुनील दत्त मिश्रा ने आज शोमबार की सुवह पदभार सभालते ही नगर भ्रमण दौरान खुली पाई गई तीन दुकान संचालको के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही किये है,
शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान गरीबों को मुफ्त दिया जाएगा 5 महीने का राशन
पहली कार्यवाही एक्सिस बैक के बगल मे सिवा साडी सेटर के यहा की गई जहा दुकान संचालक से 20 हजार रूपये का जुर्वाना वशूला गया,वही दूसरी कार्यवाही बस स्टैंड के पास एटूजेड कलेक्शन संचालनक के ऊपर की गई जहा 10 हजार रुपये का जुर्वाना किया गया,वही हनुमान मंदिर रोड मे भी एक हार्डवेयर दुकान खुली पाई जाने पर 5 सौ रुपये की चलानी कार्यवाही की गई है,
सुनील दत्त मिश्रा ने नगर का भ्रमण करते हुऐ लोगो को घरो मे रहने एवं कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की समझाइश दिये है,वही दुकानदरो को हिदायत दिये है की अगर दुकाने खुली पाई गई तो अब भारी भरकम जुर्वाने की कार्यवाही की जायेगी,