मऊगंज क्षेत्र से खो गया एक होनहार प्रतिभा,अचंभित और हतप्रभ है जानने वाले लोग
क्षेत्र ने खोया एक होनहार प्रतिभा, अंचभित और हतप्रभ है जाननेवाले मऊगंज कोई प्रतिभा, योग्यता जब असमय और आकस्मिक कालं कलवित होती हैं तो उसके परिजन के साथ साथ समूचा क्षेत्र विधाता के ऐसे फैसले से हतप्रभ रह जाता है। कुछ ऐसा ही दुखद हादसा विगत दिनों समीपी गांव कैछुआ सरपंच रमा पाण्डेय के बड़े […]

क्षेत्र ने खोया एक होनहार प्रतिभा, अंचभित और हतप्रभ है जाननेवाले

मऊगंज कोई प्रतिभा, योग्यता जब असमय और आकस्मिक कालं कलवित होती हैं तो उसके परिजन के साथ साथ समूचा क्षेत्र विधाता के ऐसे फैसले से हतप्रभ रह जाता है।
कुछ ऐसा ही दुखद हादसा विगत दिनों समीपी गांव कैछुआ सरपंच रमा पाण्डेय के बड़े पुत्र 20 बर्षीय रितिक पाण्डेय के साथ तब घटित हुआ जब हंसते खेलते युवा के पेट में दर्द उठा और रीवा अस्पताल ले जाते समय मौत अपने आगोश में लेकर सभी क्षेत्रीय वासीयों को असहनीय वेदना इसलिए दे ग्ई क्योकि रितिक पाण्डेय एक ऐसा होनहार और प्रतिभा शाली युवा थे, जिन पर मऊगंज, न्ईगढी क्षेत्र के कोसों दूर तक के उसके जानने वाले उस होनहार छात्र से बड़ी उम्मीदें लगाए थे।उम्मीद थी लोगों को कि उस इंजीनियरिंग छात्र युवा से यह थी कि आने वाले युवाओं के लिए मिसाल बन कर युवाओ का तो विकास करेगा ही साथ में क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र वासी काफी आशानवित थे।
बताया जाता है कि हमेशा बहुत अच्छे प्रतिशत से उत्तीर्ण होने के साथ साथ इंजीनियरिंग पढाने के लिए कालेज की ओर से अनलाइन कक्षाएं चलाते थे।
लेकिन इतनी कम उम्र मेंअपने क्षेत्र की उम्मीद बन चुके रितिक पाण्डेय की आकस्मिक मौत ने अपने घर के लोगों के साथ साथ समूचे क्षेत्र को नाउम्मीद कर गए।होनहार छात्र के दुखद निधन पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मऊगंज संजय तिवारी (संजू),कांग्रेस नेता उमेश त्रिपाठी, पूर्व सरपंच नरेन्द्र बहादुर सिंह, बहुती सरपंच अनिल सिंह(राजू),सुजीत सिंह एड•,भाजपा नेता विपिन मिश्रा,मृत्युजंय चतुर्वेदी (बरहटा), नरेन्द्र तिवारी (कवि) ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए है ।