ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए महंगा होगा इंश्योरेंस | top 10 car insurance company
भारत मे ट्रैफिक नियम तोड़ने बालो के लिये क्या कड़े नियम आने बाले है आइये जान लेते है केंद्र सरकार भारत मे ट्रैफिक नियमों को तोड़ने बालों के लिये कड़े नियम और दुर्घटना को कम करने की पूरी कोशिश कर रही है। जिसके लिए अब कड़े नियम लागु किये जायेंगे जिनमे से insurance भी शामिल […]

भारत मे ट्रैफिक नियम तोड़ने बालो के लिये क्या कड़े नियम आने बाले है आइये जान लेते है केंद्र सरकार भारत मे ट्रैफिक नियमों को तोड़ने बालों के लिये कड़े नियम और दुर्घटना को कम करने की पूरी कोशिश कर रही है। जिसके लिए अब कड़े नियम लागु किये जायेंगे जिनमे से insurance भी शामिल है
आपको बता दें कि भारत मे सबसे ज्यादा मौते हर साल सड़क दुर्घटना में होती है। विश्वबैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल 450000 से 500000 सड़क दुर्घटनायें होती है जिसमे 150000 से 200000 मौतें हर साल सड़क दुर्घटना में होती है।इन दुर्घटनाओं को देखते हुये केंद्र सरकार ने 2025 तक सड़क दुर्घटनाओ की संख्या को आधा करने का संकल्प लिया है
इन संख्या को कम करने के लिये सबसे ज्यादा जरूरी है कड़े नियम।

अमेरिका ब्रिटेन की राह में भारत
नितिन गडकरी ने स्वीडन का उदाहरण दिया था जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बिल्कुल बर्दाश्त न करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनाई गई. सड़क सुरक्षा उपायों के संबंध में जागरुकता बढ़ाने और लोगों को शिक्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. हर इंसान में ये जागरूकता होनी चाहिये कि मेरे साथ साथ सामने बाले के लिए भी समय मूल्यवान है।
गडकरी ने बताया कि भारत मे हर रोज 30 किलोमीटर की रोड का निर्माण हो रहा है जो महामारी के समय भी हो रही है ये हमारे लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि हैजिनमे से कुछ गाड़ियों का इन्सुरेंस होता है और कुछ गाड़ियों का इंसुरेन्स भी नही होता , भारत में इंश्योरेंस को लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं लेकिन फिर भी लोग इस नियम का पालन नहीं करते ,लगातार इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर लाती रहती हैं भारत में लगातार insurance और ट्रैफिक नियमों के क्षेत्र में लोगो को जागरूक किया जा रहा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लोग थोड़े से पैसे को बचाने के चक्कर में इंश्योरेंस नहीं करवाते है
यह भी पढ़िए—
- TVS Raider बाइक लॉन्च आइये जानते है price और specification
- Mahindra XUV700 की लॉन्चिंग से पहले कंपनी दे रही 2.63 लाख की छूट
- Royal Enfield Himalayan Price Hiked हिमालयन की कीमत में इजाफा
- गूगल का मालिक कौन है और गूगल किस देश की कंपनी है
आइये जानते है सबसे सस्ते मोटर इंश्योरेंस ( auto insurance companies )
वैसे तो बहुत सारी कंपनियां है जिनसे आप इंश्योरेंस करा सकते हैं लेकिन आज हम बात करने वाले हैं top 10 car insurance company और cheap car insurance की, हमे उम्मीद है आप की गाड़ी का insurance ज़रूर होगा
1 ) HDFC Ergo Car Insurance Plans
2 ) TATA AIG Private Car Package Policy
3 ) ICICI Lombard Car Insurance Plan
4 ) Royal Sundaram Car Shield Plan
5 ) New India Private Car Policy
6) Bharti AXA Car Insurance Plan
7 ) Reliance Car Insurance Policy
9 ) Bajaj Allianz Car Insurance
10 ) IFFCO Tokio Car Insurance Policy
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर क्या होंगे कड़े नियम :
ट्रैफिक नियमों को तोड़ने बालो को अब पहले से महंगा इंश्योरेंस मिलेगा. बीमा नियामक आईआरडीएआई (IRDAI) की एक वर्किंग ग्रुप ने सुझाव दिया है कि अगर मोटर इंश्योरेंस के लिए एक ट्रैफिक वॉयलेशन प्रीमियम को जोड़ा जाए इसके तहत जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन्हें अपने ऑटो इंश्योरेंस के लिए अधिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. फिलहाल अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशों में वाहन चालकों का क्रेडिट रिकॉर्ड रखा जाता है और उसके आधार पर ही उनकी बीमे की किस्तें तय होती हैं अगर ये भारत मे लागू हो जाये तो ट्रैफिक नियम का काफी हद तक पालन होगा।