देश में स्पुतनिक-V की डिलीवरी शुरू आइये जानते है क्या है कीमत

स्पुतनिक-V कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमे एक और हथियार मिल गया है अब भारत मे रूसी वैक्सीन की डिलीवरी शुरू हो गई है अभी यह वैक्सीन सीमित रुप से उपलब्ध करवाई जाएगी बाद में इसे भारत मे भी बड़े पैमाने में बनाया जाएगा! आइये जानते है कितनी कारगर है स्पुतनिक-V ●रूस ने अपनी एंटी […]

COVID-19
X




स्पुतनिक-V कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमे एक और हथियार मिल गया है अब भारत मे रूसी वैक्सीन की डिलीवरी शुरू हो गई है अभी यह वैक्सीन सीमित रुप से उपलब्ध करवाई जाएगी बाद में इसे भारत मे भी बड़े पैमाने में बनाया जाएगा!

sputnik-v
sputnik-v

आइये जानते है कितनी कारगर है स्पुतनिक-V




●रूस ने अपनी एंटी कोविड-19 का नाम स्पुतनिक-V रखा है ये नाम इस लिए क्यों के इसके जरिये वो अपनी सब से बड़ी उपलब्धि को याद करना चाहता है
1957 में रूस ने स्पुतनिक नाम का दुनिया के पहले सेटेलाइट को लांच किया था

● जानी मानी कम्पनी मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन mRNA 90% अधिक कारगर साबित हुई है लेकिन स्पुतनिक-V इस मामले में एक कदम और आगे हैं, स्पुतनिक-V 91.6% कारगर सिद्ध हुई है इस वैक्सीन को रूस में गामालेया इंस्टीट्यूट ने RDIF की फंडिंग से बनाया है

यह भी पढ़िए —

ईद के मौके पर भीड़ एकत्रित करने वाले पांच मौलवियों पर मामला दर्ज

5G का ट्रायल शुरू जानिए कितने का पड़ेगा डेटा पैक

आइए जानते हैं क्या होंगी कीमतें




स्पुतनिक-V अभी भारत में एक डोज की कीमत 995.40 रुपए तय की गई है जिसमें 5 परसेंट का जीएसटी दर भी वसूला जा रहा है लेकिन अब इस वैक्सीन को देश में बनाने की बात चल रही है जिसके लिए 6 मैन्युफैक्चरर्स से बातचीत चल रही है हालांकि हमारे देश में पहले से ही दो व्यक्ति ने लगाई जा रही है जिनमें कोवीशील्ड , और कोवैक्सीन शामिल है और अब 18 साल की उम्र पार करने वाले युवाओं को भी यह वैक्सीन लगना शुरु हो गई है जून में आ सकती है स्पुतनिक-V की सिंगल डोज हालांकि जुलाई से इस वैक्सीन का देश में उत्पादन शुरू होने लगेगा और खबरों की मानें तो मध्यप्रदेश में टीकाकरण में स्कूटनी को भी शामिल किया जाएगा सरकार 18 प्लस के लिए सोचने की खरीद डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज से करेगी

Tags:
Next Story
Share it