पेट्रोल के बाद अब डीजल भी शतक लगाने को तैयार - कीमतों में लगातार बढ़ोतरी
देश में कई महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है कहीं पेट्रोल 100 के पार हो गया है तो कहीं डीजल की कीमतें ₹100 को छूने वाली हैं कुछ राज्यों में मई के महीने में पेट्रोल 3.59 रुपए और डीजल की कीमत 4.13 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है […]

देश में कई महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है कहीं पेट्रोल 100 के पार हो गया है तो कहीं डीजल की कीमतें ₹100 को छूने वाली हैं कुछ राज्यों में मई के महीने में पेट्रोल 3.59 रुपए और डीजल की कीमत 4.13 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है लेकिन इसका जवाब ना तो केंद्र सरकार देने को तैयार है और ना ही राज्य सरकार देने को तैयार है जनता परेशान है और सरकार कहती है कि हमारे हाथ में कुछ नहीं है सब अंतरराष्ट्रीय बाजार के हाथ में है ना तो केंद्र सरकार टैक्स घटा रही है और ना ही राज्य सरकार टैक्स घटा रही है जिसकी मार आम जनता को पड़ रही है
चुनावों के खत्म होने के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी
दिल्ली सहित पांच राज्यों में चुनावों के खत्म होने के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें ₹100 प्रति लीटर से अधिक हो चुकी हैं अगर दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 93.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है 30 मई को भी इसी भाव में तेल मिल रहा है मई के महीने में अब तक 15 बार कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है जो आम जनता की जेब में भारी पड़ रहा है
भारत के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल वा डीजल के भाव ( Petrol and diesel prices in different cities of India )
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के भाव ( Petrol and diesel prices in Delhi )
पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक पहुंच चुकी है.
29 मई की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.89 रु प्रति लीटर है.
बीते 10 दिनों के दौरान पेट्रोल और डीजल में हुई बढ़ोतरी-
20 मई को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
21 मई को पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी
22 मई को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
23 मई को पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल पर 27 पेसे की बढ़ोतरी
24 मई को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
25 मई को पेट्रोल पर 23 पैसे और डीजल पर 25 पैसे की बढ़ोतरी
26 मई को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
27 मई को पेट्रोल पर 24 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी
28 मई को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
29 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 28 पैसे की बढ़ोतरी
इन शहरों में पेट्रोल ने लगाया शतक

कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के भाव ( Petrol and diesel prices in Karnataka )
29 मई को पेट्रोल की कीमत 97.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर.
उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के भाव ( Petrol and diesel prices in Uttarakhand )
अप्रैल माह में कोविड कर्फ्यू जारी होने तक जहां प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 89.43 रुपए थी, वहीं डीजल 81.52 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. 29 मई को प्रदेश में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 92.02 रुपए हो चुकी है. डीजल की कीमत भी बढ़कर 85.56 रुपए हो चुकी है.पेट्रोल 100 पार
मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव ( Petrol and diesel prices in Madhya Pradesh )
भोपाल में पेट्रोल के रेट अब 102.10 रुपए तक पहुंच गए हैं. डीजल भी 93.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है. भोपाल में एक मई को पेट्रोल 98.39 रुपए प्रति लीटर था. बीते 28 दिनों में हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ रहे हैं. इंदौर में पेट्रेल के भाव 101.92 प्रति लीटर और डीजल के भाव 93.24 रुपये प्रति लीटर,
- जबलपुर में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर तथा ग्वालियर में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.11रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव ( Petrol and diesel prices in Rajasthan )
जयपुर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक पहुंच चुकी है. 29 मई की बात की जाए तो प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.75 रु प्रति लीटर है. एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम 103.58 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
04 मई को पेट्रोल पर 22 पैसे और डीजल पर 25 पैसे की बढ़ोतरी
05 मई को पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल पर 23 पैसे की बढ़ोतरी
06 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 32 पैसे की बढ़ोतरी
07 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल पर 33 पैसे की बढ़ोतरी
10 मई को पेट्रोल पर 27 पैसे और डीजल पर 36 पैसे की बढ़ोतरी
11 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल पर 32 पैसे की बढ़ोतरी
12 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी
14 मई को पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 37 पैसे की बढ़ोतरी
16 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी
18 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल पर 32 पैसे की बढ़ोतरी
21 मई को पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल पर 31 पैसे की बढ़ोतरी
23 मई को पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी
25 मई को पेट्रोल पर 24 पैसे और डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी
555
26 मई को पेट्रोल पर 25 पैसे और डीजल पर 31 पैसे की बढ़ोतरी
27 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 31 पैसे की बढ़ोतरी
29 मई को पेट्रोल पर 27 पैसे और डीजल पर 31 पैसे की बढ़ोतरी

बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव ( Petrol and diesel prices in Bihar )
एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100.67 रुपये प्रति लीटर है. सामान्य पेट्रोल की कीमत 96.10 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमत 90.16 रुपये प्रति लीटर है.
पंजाब
अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 95.74 रुपए है. अगस्त 2018 में पंजाब में पेट्रोल की कीमत ₹82 प्रति लीटर थी.
झारखंड
रांची में पेट्रोल की कीमत 90.42 रुपये प्रति लीटर है.
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol and diesel prices in Himachal Pradesh)
शिमला में पेट्रोल की कीमत 91.70 रुपये प्रति लीटर है. डीजल 83.45 रुपये प्रति लीटर है.किन्नौर में पेट्रोल 93.13 रुपये प्रति लीटर भाव है
ओडिशा में पेट्रोल और डीजल के भाव ( Petrol and diesel prices in Odisha )
मलकानगिरी में पेट्रोल की कीमत 99.79 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमत 97.46 रुपये प्रति लीटर है.
हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के भाव ( Petrol and Diesel Price in Haryana )
डीजल के दाम 85.48 रुपए हैं, पेट्रोल के दाम 91.81 रुपये हैं. सिरसा में पेट्रोल 93.03 रुपये, जबकि डीजल 86.01 रुपए है.
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव ( Petrol and diesel prices in Uttar Pradesh )
19 मई को पेट्रोल की कीमत 90.62 रुपये प्रति लीटर, डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर थी. 29 मई को पेट्रोल की कीमत 91.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.33 रुपये प्रति लीटर है.
आइए जानते हैं किस आधार पर तय किया जाते हैं डीजल और पेट्रोल के दाम ( On what basis are diesel and petrol prices decided? )
सभी के मन में यह सवाल जरूर होता है कि पेट्रोल और डीजल के दाम किस आधार पर तय किया जाता है पेट्रोल और डीजल के दाम को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के आधार पर तय किया जाता है पेट्रोल की कीमत का 60% हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्य के टैक्स का होता है और डीजल में यह 54% होता है पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल पर 31.80 रुपए प्रति लीटर है
जिसमें से राज्य और केंद्र दोनों अलग-अलग टैक्स लगाते हैं जिससे दिनों दिन दाम बढ़ते जाते हैं कोई भी इन टैक्सों को कम करने को तैयार नहीं है क्योंकि टैक्स घटाने से उनका नुकसान होगा पिछले 7 सालों में पेट्रोलियम उत्पादों के जरिए 556 फ़ीसदी तक आमदनी बढ़ी है अब देखना यह है के पेट्रोल और डीजल के दाम अभी और कितना बढ़ते हैं