भारत में PUBG हुआ लॉन्च जानिए कब कर पाएंगे डाउनलोड
अगर आप उन लोगों में से हैं जो इंडिया में PUBG का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी भरी खबर आ गई है क्योंकि पब जी मोबाइल जल्द ही इंडिया में आने वाला है कोरोना वायरस की वजह से घर में बैठे युवा और बच्चे जो गेम खेलना पसंद करते […]

अगर आप उन लोगों में से हैं जो इंडिया में PUBG का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी भरी खबर आ गई है क्योंकि पब जी मोबाइल जल्द ही इंडिया में आने वाला है कोरोना वायरस की वजह से घर में बैठे युवा और बच्चे जो गेम खेलना पसंद करते हैं लेकिन पब्जी ना होने की वजह से वे थोड़े निराश नजर आ रहे हैं।

लेकिन अब आपका यह ‘दुख’ जल्द ही खत्म होने वाला है। PUBG फैन्स के लिए बेहद बड़ी खबर सामने आई है।KRAFTON कंपनी ने आज india में PUBG Mobile के नए वर्ज़न को official लॉन्च कर दिया है। यह नया, एडवांस और मजेदार pubg गेम अब भारत में के नाम से लांच होगा जिसका नाम है BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA
pubg द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो भी सामने आया है
वीडियो देखकर आपका उत्साह भी बढ़ गया होगा ! बता दें कि साउथ कोरियन वीडियो गेम डेवलेपर कंपनी KRAFTON ने आज इंडिया में आधिकारिक तौर पर अपने नए गेम के इंडिया लॉन्च की घोषणा कर दी है। KRAFTON की ओर से इस मोबाइल गेम को भारत में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA नाम के साथ लॉन्च किया गया है जो PUBG Mobile का ही नया और उन्नत वर्ज़न है। यह भी world class AAA multiplayer गेम है जो कि इस बार खास तौर पर भारतीयों के लिए बनाया गया है इस गेम में सभी प्राइवेसी पॉलिसी को भी ध्यान रखा गया है
पहले से ज्यादा रोमांचक
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA इस बार अपने साथ कई ऐसे फीचर्स ला रहा है जो PUBG Mobile से भी ज्यादा मजेदार ओर रोमांचक होगा। क्रॉफ्टन ने बताया है कि यह भी एक free-to-play game होगा जिसमें पहले वाले पबजी की ही तरह टूर्नामेंट्स और लीग्स आयोजित होते रहेंगे।
यह भी पढ़िए
Skoda ने fabia को किया पेश आइये जानते है कार के बारे मे
April के महीने की Top 10 best selling car
जानिए BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को कब से कर पाएंगे डाउनलोड
कंपनी ने BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को देश में पेश तो कर दिया है लेकिन कंपनी ने अभी इस गेम की डाउनलोड डेट के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है कंपनी ने यह साफ कर दिया है की गेम को डाउनलोड करने से पहले कंपनी इसका रजिस्ट्रेशन करवाएगी रजिस्ट्रेशन के बाद आप इस गेम को जल्द डाउनलोड कर पाएंगे
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सिर्फ भारतीय बाजार में ही खेलने के लिए उपलब्ध होगा और ऐसा लगता है कि इसी महीने या फिर अगले महीने जून तक यह गेम सभी यूजर्स के पास डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।