Rolls royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार - Rolls-Royce Boat Tail

आखिर क्यों है इस कार की कीमत 205 करोड़ रुपये आइये जानते है Rolls Royce ये नाम शायद ही कोई कार प्रेमी न जानता हो। प्रीमियम कार बनाने बाली कंपनी Rolls-Royce की कार को खरीदना लोगों का सपना होता है बहुत कम ही लोग इस कार को खरीदने का सपना पूरा कर पाते है। हालही […]

Rolls-Royce-Boat-Tail
X




आखिर क्यों है इस कार की कीमत 205 करोड़ रुपये आइये जानते है

Rolls Royce ये नाम शायद ही कोई कार प्रेमी न जानता हो। प्रीमियम कार बनाने बाली कंपनी Rolls-Royce की कार को खरीदना लोगों का सपना होता है बहुत कम ही लोग इस कार को खरीदने का सपना पूरा कर पाते है।
हालही में Rolls-Royce ने दुनिया की सबसे महंगी कार को लांच कर दिया है जिस कार का नाम Rolls-Royce Boat Tail रखा गया है। सबसे ज्यादा चौकाने बाली बात तो ये है rolls royce boat tail price कार की कीमत 205 करोड़ रुपये (20 मिलियन पाउंड) रखा गया है। आखिर क्यों इतनी महंगी है ये कार आइये जानते है।

Rolls-Royce Boat-Tail
Rolls-Royce Boat-Tail

दुनिया की सबसे महंगी कार 2021 ( World's most expensive car )




Rolls-Royce Boat Tail ये कार Rolls-Royce Sweptail से प्रेरित है क्यों कि ये कार अभी तक कि इस कंपनी की सबसे महंगी कार थी जिसकी कीमत 132 करोड़ रुपये थी लेकिन अब Rolls-Royce Boat Tail जिसकी कीमत 205 करोड़ रुपये है।
इस कार की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने ऐसी सिर्फ 3 कारें बनाई है, जो इसे और खास बनाता है एवं कंपनी ने इस कार को खरीदने बाले सबसे पहले ग्राहक का नाम भी गुप्त रखा है लेकिन लोगो का कहना यह है कि इसको खरीदने बाले पहले ग्राहक कोई अमेरिका के सिंगर है।

रोल्स-रॉयस Boat Tail की खूबी ( Rolls-Royce Boat Tail quality )

इस कार में कुछ चीज़ें ऐसी है जो आमतौर में घर मे या होटल में होती है जो इस कार को सबसे अनोखा और अलग बनाती है इस कार में आपको वह सभी सुविधाएं मिलती हैं जो आपको घर और होटल में मिलती है इस कार को बनाते समय ग्राहक की सभी जरूरतों को बखूबी समझा गया है जैसे डिनर सेट, चेयर, शैम्पेन ठंडी करने के लिये फ्रीजर, कटलरी, ओवन और बहुत भी बहुत कुछ है।

Rolls-Royce Boat-Tail
Rolls-Royce Boat-Tail




Rolls-Royce Boat Tail ये कार चार सीटों बाली एक लग्जरी कार है जिसकी लंबाई 19 फिट है एवं चौड़ाई 6.7 फिट है और ऊँचाई 5.2 फिट है।इस कार में 6.7 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।
इस कार को हाथो से बनाया गया है जिसको बनाने में करीब 4 साल का समय लगा। यही कुछ बातें इसे और खास बनाती है

क्या आप ने यह खबर पढ़ी —

Tags:
Next Story
Share it