मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर,वाहन न मिलने से बाइक में ले जाना पड़ा शव

रीवा (मऊगंज)  मऊगंज की व्यवस्था पडी़ बीमार,आज फिर सामने आई मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर रीवा जिले के मऊगंज में आज फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है,बताया जाता है की क्षेत्र के माच खोहर गांव में रहने वाली 60 वर्षीय वृद्ध श्यामवती जायसवाल की सर्प दंश से मौत हो […]

KHABAR MAUGANJ KI
X




रीवा (मऊगंज)

मऊगंज की व्यवस्था पडी़ बीमार,आज फिर सामने आई मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वी

रीवा जिले के मऊगंज में आज फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है,बताया जाता है की क्षेत्र के माच खोहर गांव में रहने वाली 60 वर्षीय वृद्ध श्यामवती जायसवाल की सर्प दंश से मौत हो गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुचे यहां चिकित्सको ने मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम किया। लेकिन अस्पताल मे सव बाहन के बाद भी इन्हे नसीव नही हुआ! जिसके बाद परिजन मोटर साइकिल से ही शव लेकर अपने गांव के लिये रवाना हुऐ।




यहां गौर करने वाली बात यह है कि 3 दिन पूर्व ही एक पिता अपनी घायल पुत्री को ठेले से लेकर 8 घंटे बाद अस्पताल पहुचा था। जिसकी जांच कलेक्टर द्वारा कराई जा रही है। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों की असंवेदनशीलता समझ से पड़े हैं। लापरवाही से मऊगंज की हर ब्यवस्था बीमार सी हो गई है,




देख रेख के आभाव मे जहा बेटी के इलाज के लिये एक पिता 8 घंटे कंटेनमेट जोन मे फसा रहा,वही आज एक फिर दिल को झकझोर देने बाली तस्बीर सामने आई है जहा साप काटने से मृत हुई 60 वर्षीय महिला का सव परिजन मोटरसाइकिल से ले जाने को मजबूर हो गये!कब तक मऊगंज बासियो को इस तरह की बेदना झेलना पडेगा,ना कलेक्टर बता रहे ना कमिश्नर,

क्या आप ने यह खबर पढ़ी —

प्रयागराज न्यूज़ : रेत में दबे शवों से हटाई गई राम नाम की चादर

आप तो मामा हो प्लीज़ मेरी हेल्प कर दो,पिता की एक आंख और जबड़ा निकालना पड़ा

Tags:
Next Story
Share it