सिविल अस्पताल मऊगंज का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री
सिविल अस्पताल मऊगंज का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री लिया अस्पताल का जायजा मऊगंज विधायक सहित रीवा सांसद भी उनके साथ रहे मौजूद रीवा जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल आज 12 मई को सिविल अस्पताल मऊगंज का निरीक्षण करने पहुंचे,जहा कोबिड केयर सेटर का जायजा लेते हुऐ वहा की ब्यवस्था के बारे मे डाक्टर […]

सिविल अस्पताल मऊगंज का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री लिया अस्पताल का जायजा मऊगंज विधायक सहित रीवा सांसद भी उनके साथ रहे मौजूद

रीवा जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल आज 12 मई को सिविल अस्पताल मऊगंज का निरीक्षण करने पहुंचे,जहा कोबिड केयर सेटर का जायजा लेते हुऐ वहा की ब्यवस्था के बारे मे डाक्टर पंकज पाडेय से जानकारी लिया,इसके बाद ग्राम पंचायत देवरी शिवमंगल सिंह के लिये उनका खाफिला रवाना हुआ,
जहा कोरोना बैक्सीन टीकाकरण के लिये लगाये गये कैम्प का जायजा लेते हुऐ जनपद पंचायत मऊगंज के सभागार मे अधिकारियों कर्मचारियो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये,मंत्री के साथ मे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सहित क्षेत्रीय बिधायक प्रदीप पटेल मौजूद रहे,
यह भी पढ़िए —
कोरोना योद्धा नहीं तो काम नहीं , सचिव सहित रोजगार सहायक हड़ताल पर
मंत्री की बैठक दौरान मऊगंज मे पदस्थ कई अधिकारी पहली बार आज देखे गये,जो अपने रीवा स्थित निवास मे बैठकर मऊगंज मे बढते कोरोना संक्रमण की चैन तोड रहे है,मंत्री की बैठक मे आज सामिल होने आये कई अधिकारियों के इस कोरोना काल के दौरान भी महीनो से दर्शन नही हुऐ,
जनपद सीईओ अजीत तिबारी जो रीवा मे बैठकर जनपद पंचायत मऊगंज का कार्यालय चला रहे है,जबकी उनके ऊपर 82 पंचायतो की निगरानी करने का दायित्व है,हर पंचायतो मे कोरंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जहां प्रवासी मजदूरों को एक सप्ताह के लिये क्वॉरेंटाइन करना है जिसकी मानिटरिंग जनपद सीईओ के हवाले है,पर जनपद सीईओ महीनो महीनो के लिये खुद गायब हो तो पंचायतो मे कोरोना संक्रमण की चैन तोडने के लिये कितने ब्यापक स्तर पर कार्य हो रहे है,यह वहा की जनता वाखूबी जान रही है,