BJP ने सिद्धार्थ मलैया समेत 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी की सदस्यता से किया निलंबित
दमोह उपचुनाव में bjp की हार के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी ने मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया समेत जिले के 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. भोपाल। […]


दमोह उपचुनाव में bjp की हार के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी ने मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया समेत जिले के 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
इसके अलावा जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
भोपाल। दमोह विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद BJP एक्शन मोड में है. BJP ने दमोह उपचुनाव में पार्टी की विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते 5 मंडल अध्यक्षों को निलंबित कर दिया है जिसमे जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया को भी पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री जयंत मलैया को BJP ने नोटिस जारी किया है.
जयंत के बेटे सिद्धार्थ निलंबित, पिता को नोटिस
दमोह उपचुनाव में bjp की हार के बाद मध्य प्रदेश BJP ने पार्टी संगठन के पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया को नोटिस भेजा है साथ ही जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
दमोह से बीजेपी प्रत्याशी ने भी लगाया आरोप
चुनाव हारने के बाद दमोह से BJP प्रत्याशी राहुल लोधी ने भी मलैया परिवार पर चुनाव हराने के लिए जिम्मेदार ठहराया है
दमोह जिले के 5 मंडल अध्यक्ष को किया गया निलंबित
दमोह उपचुनाव में पार्टी विरोध गतिविधियों में भाग लेने के चलते BJP ने दमोह जिले के 5 मंडल अध्यक्षों पर कार्रवाई की है. इसमें अभाना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष संतोष रोहित, दमयंती मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, बांदकपुर मंडल अध्यक्ष अभिलाष हजारी, बासा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राजपूत को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते इन सब को किया गया निलंबित