तो बूट पॉलिश ज़रूरी सेवाओ में आता है ! जबलपुर पुलिस ने खुद बनाया नियम

एक तरफ कोरोना महामारी में जहां प्रशासन सख्ती से सभी दुकान बंद करा रही है. वहीं जबलपुर के पांडे चौक में चेकिंग प्वाइंट के पास ही एक बूट पॉलिश वाला बिना किसी डर के आराम से बूट पॉलिश का काम करता रहता है. हैरानी की बात यह है कि उसे कोई रोकता भी नहीं. जबलपुर| […]

jabalpur news
X
jabalpur news
jabalpur news

एक तरफ कोरोना महामारी में जहां प्रशासन सख्ती से सभी दुकान बंद करा रही है. वहीं जबलपुर के पांडे चौक में चेकिंग प्वाइंट के पास ही एक बूट पॉलिश वाला बिना किसी डर के आराम से बूट पॉलिश का काम करता रहता है. हैरानी की बात यह है कि उसे कोई रोकता भी नहीं.

जबलपुर| कोरोना महामारी में पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही है. साथ ही बार बार बोला जा रहा कि सभी दुकाने बंद रहेंगी

शहर में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. लेकिन जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत पांडे चौक में बने चेकिंग पॉइंट में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. जी की चर्चा का विषय बना हुआ है

आम तौर पर दवा, दूध, सब्जी और अन्य सामान लेने जाने वालों को तो पुलिसकर्मी वापस लौटा देते हैं. लेकिन एक बूट पॉलिश वाला बिना किसी डर के नीचे बैठकर अपना काम करता रहता है. हैरानी की बात तो ये है कि उसे वहां कोई हटाता भी नहीं.

पुलिसकर्मी खुद जाकर कराते हैं बूट पॉलिश

कोतवाली थाना अंतर्गत पांडे चौक में बने चेकिंग पॉइंट पर बूट पॉलिश की दुकान लगाई जा रही है. पुलिसकर्मी खुद जा कर उस दुकान में अपने जूते पॉलिश कराते हैं. दुकानदार को कोई वहां बैठने से रोकता नहीं है. तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस कर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. क्योंकि उस रास्ते से जो भी गुजरता है पुलिस उसे रोककर दूसरे रास्त से भेज देती है, मगर बूट पॉलिश वाले को कोई नहीं रोकता.

Tags:
Next Story
Share it