योग गुरु स्वामी रामदेव पर 1000 करोड़ का मुकदमा
इन दिनों स्वामी रामदेव विवादों के घेरे में दिखाई दे रहे हैं स्वामी रामदेव ने यह दावा किया था कि वैक्सीन के दो डोस लगवाने के बाद लाखों लोग मारे गए जिसके बाद आईएमए ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर यह कहा कि उनके ऊपर देशद्रोह के तहत कार्यवाही हो IMA ने स्वामी रामदेव […]

इन दिनों स्वामी रामदेव विवादों के घेरे में दिखाई दे रहे हैं स्वामी रामदेव ने यह दावा किया था कि वैक्सीन के दो डोस लगवाने के बाद लाखों लोग मारे गए जिसके बाद आईएमए ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर यह कहा कि उनके ऊपर देशद्रोह के तहत कार्यवाही हो

IMA ने स्वामी रामदेव पर मानहानि का किया केस
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने योग गुरु बाबा रामदेव पर 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का केस करते दर्ज कराया है ! IMA का कहना है यह केस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाबा रामदेव के उस वीडियो के आधार पर किया गया है जिसमें स्वामी रामदेव एलोपैथी की दवाओं को बकवास और पागलपन साइंस कह रहे हैं
इसी मामले को लेकर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव के वैक्सीन पर गलत सूचना के प्रचार को रोकने के लिए एक पत्र लिखा गया है स्वामी रामदेव ने एक वीडियो में यह कहा था की वैक्सीन लगवाने के बाद भी 1000 डॉक्टर और लाखों लोगों की मौत हो चुकी है आई एम ए ने पत्र में यह साफ लिखा है स्वामी रामदेव के ऊपर देशद्रोह के आरोप में कार्रवाई की जानी चाहिए
योग गुरू रामदेव ने मांगी माफी
बाद में स्वामी रामदेव ने अपने बयान को वापस लिया जिस पर एसोसिएशन ने कहा कि रामदेव ने जो बयान दिया है उसके जवाब में अगर वह अगले 15 दिनों में वीडियो जारी नहीं करते और लिखित रूप से माफी मांगते हैं तो उनके ऊपर 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का केस करेंगे
आईएमए ने रामदेव को भेजा था नोटिस
पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव पर एलोपैथी इलाज के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए आईएमए ने रामदेव को एक लीगल नोटिस भेजा था और डॉक्टर की संस्था ने रामदेव पर मुकदमा चलाने की मांग की थी हालांकि रामदेव की संस्था पतंजलि ने बयान जारी कर आरोपों को गलत बताया है
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
IMA ने पत्र में लिखा है कि इससे पहले भी कोरोना को लेकर अपनी बनाई गई दवा की लॉन्चिंग पर रामदेव ने डॉक्टरों को हत्यारा करार दिया था इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद थे सभी इस बात को जानते हैं कि रामदेव और उनके साथी बालकृष्ण बीमार होने पर एलोपैथी से इलाज कराते हैं इसके बाद भी अवैध दवा को बेचने के लिए लगातार एलोपैथी के बारे में भ्रम फैला रहे हैं