आप तो मामा हो प्लीज़ मेरी हेल्प कर दो,पिता की एक आंख और जबड़ा निकालना पड़ा
मध्य प्रदेश (ग्वालियर) कोरोना संक्रमण से लड़ने के बाद अब ब्लैक फंगस से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है व्यापारी जिसकी एक आंख और ऊपर का जबड़ा निकालना पड़ा हालत गंभीर है और घर वाले परेशान हैं ना तो उन्हें ठीक से इलाज मिल रहा है और ना ही इंजेक्शन मिल रहे हैं […]

मध्य प्रदेश (ग्वालियर)
कोरोना संक्रमण से लड़ने के बाद अब ब्लैक फंगस से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है व्यापारी जिसकी एक आंख और ऊपर का जबड़ा निकालना पड़ा हालत गंभीर है और घर वाले परेशान हैं ना तो उन्हें ठीक से इलाज मिल रहा है और ना ही इंजेक्शन मिल रहे हैं अब तक लिपोसोमल एमफोटेरेसिन B-50 MG इंजेक्शन के 20 डोज लग चुके हैं और अभी 80 डेज और लगने हैं लेकिन इलाज के लिए इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं ब्लैक फंगस से जूझ रहे मरीज की बेटी ने सीएम शिवराज सिंह से मदद की गुहार लगाई है इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें बेटी हाथ जोड़कर सीएम से मदद मांग रही है
वीडियो में रोते रोते एक बेटी ने सीएम से कहा कि " आप तो मामा हो प्लीज मेरी मदद कर दो नहीं तो मेरे पापा की जान खतरे में पड़ जाएगी कहीं इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं प्लीज आप इंजेक्शन दिला दो " इस वीडियो को ट्विटर के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया वाह मंत्री प्रद्युमन सिंह को तय किया है

आइए जानते हैं पूरी कहानी
राजकुमार शर्मा जो की ट्रैक्टर की एजेंसी चलाते हैं 27 अप्रैल को उनकी कोरोनावायरस आगई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया करुणा से जंग जीतने के बाद एक और बड़ी मुसीबत आ गई ! राजकुमार को ब्लैक फंगस हो गया और फंगस शरीर में तेजी से फैल रहा था जिसके बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉक्टर ने 100 इंजेक्शन के इंतजाम करने के लिए कहा लेकिन सिर्फ 20 इंजेक्शन का इंतजाम हो पाया , जिसके बाद संक्रमण और बढ़ता गया जिसकी वजह से राजकुमार की एक आंख और ऊपर का जबड़ा निकालना पड़ा जिसके बाद राजकुमार की बेटी रेनू ने शहर के कलेक्टर एसडीएम के दफ्तरों के कई चक्कर लगाए पर किसी ने इंजेक्शन दिलाने में मदद नहीं की
रेनू ने की CM से अपील
जब सभी बड़े अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए तो राजकुमार की 19 साल की बेटी रेनू ने अपने दर्द को एक वीडियो के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह तक पहुंचाया
रेनू ने कहा कि उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों ने कहा है कि जब तक इंजेक्शन नहीं मिलते तब तक मुश्किलें और बढ़ती जाएंगी
इंजेक्शन के लिए 1 सप्ताह में 900 नंबर डायल किए
रेनू अपने मामा के साथ इंजेक्शन ढूंढने में लगी थी जिसके लिए उसने 1 सप्ताह में 900 नंबर डायल किए लेकिन उन नंबरों में सिर्फ फ्रॉड मिले इसलिए रेनू ने वीडियो के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह से अपील की है
रेनू ने बताया कि इंजेक्शन के नाम पर हो रही है ठगी
रेनू ने बताया कि जब वह नंबरों पर फोन लगाती थी तब ठग फोन उठाते थे और पहले पैसे की मांग करते थे आजकल ऐसे नंबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं
कोरोना और ब्लैक फंगस के मामलों के बाद से लगातार ठगी की शिकायतें बढ़ती जा रही है न जाने कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं और कई लोगों को नकली दवाइयां ठगों के माध्यम से मिल जाती हैं
क्या आप ने यह खबर पढ़ी —
ब्लैक,वाइट के बाद अब येलो फंगस ने दी दस्तक
बेटी के इलाज के लिए कंटेनमेंट जोन में 8 घंटे तक फंसा रहा पिता