कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को भी बेअसर कर सकती है कोवैक्सिन , स्टडी में खुलासा
भारत बायोटेक की कोवैक्सिन कोरोनावायरस के अल्फा (B.1.1.7) और डेल्टा (B.1.617) पर भी असरदार है। अमेरिका के टॉप हेल्थ रिसर्च संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institutes of Health) की स्टडी में यह बात सामने आई है। NIH ने कोवैक्सिन ले चुके लोगों के ब्लड सीरम पर दो स्टडी की थीं। जिनमें पता चला कि […]

भारत बायोटेक की कोवैक्सिन कोरोनावायरस के अल्फा (B.1.1.7) और डेल्टा (B.1.617) पर भी असरदार है। अमेरिका के टॉप हेल्थ रिसर्च संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institutes of Health) की स्टडी में यह बात सामने आई है।
NIH ने कोवैक्सिन ले चुके लोगों के ब्लड सीरम पर दो स्टडी की थीं। जिनमें पता चला कि यह वैक्सीन अल्फा और डेल्टा वैरिएंट को खत्म करने वाली एंडीबॉडीज बनाने में सक्षम है। अभी हाल ही में भारत में दूसरी लहर डेल्टा वैरिएंट की वजह से ही ज्यादा खतरनाक हुई थी। और काफी तबाही मची
National Institutes of Health ने बताया
अमेरिकन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ का कहना है कि हमारे एडजुवेंट से covaxin के ज्यादा प्रभावी होने में काफी मदद मिली है। बता दें एडजुवेंट एक केमिकल होता है जो इम्यून सिस्टम के रिस्पॉन्स को बढ़ाता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर वैक्सीन के असर को बढ़ाने के लिए होता है। यह इम्यून सिस्टम को एंटीबॉडी बनाने में मदद करता है, जो एंटीजन से लड़ता है। भारत अमेरिका और यूरोप से इसे इंपोर्ट करता है।
संक्रमण को रोकने में कोवैक्सिन 100% कारगर
NIH ने कहा कि कोवैक्सिन के फेज-2 ट्रायल के नतीजों से यह पता चलता है कि यह सुरक्षित है। इसके फेज-3 ट्रायल के डेटा भी इसी साल उपलब्ध हो जाएंगे। फेज-3 के अंतरिम नतीजों से पता चलता है कि यह वैक्सीन कोरोना के सिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन के खिलाफ 78%, गंभीर संक्रमण पर 100% और एसिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन के खिलाफ 70% प्रभावी है।
WHO की लिस्ट में ये 7 वैक्सीन

डब्ल्यूएचओ की लिस्ट में फिलहाल सात वैक्सीन ने जगह बनाई है जोकि टेस्ट में कारगर सिद्ध हुई है वैक्सीन ओं के नाम कुछ इस प्रकार है
- मॉडर्ना
- कोरोनावैक
- फाइजर
- एस्ट्राजेनेका
- जैनसेन
- सिनोफार्म / BBIBP
- कोवीशील्ड
ये 7 वैक्सीन डब्ल्यूएचओ की लिस्ट में है आप ने कौन सी वैक्सीन लगवाई है
यह खबर भी पढ़िए —
- दिव्यांग की हत्या- भाई बोझ बना तो गला घोंट कर लेली जान
- टीचर द्वारा नाबालिग छात्रा को प्रेम पत्र देना पड़ा महंगा,मुंह काला कर निकाला जुलूस
- सरकारी नौकरी: NPCIL ने अप्रेंटिस के 121 पदों पर निकली भर्ती , ऐसे करें आवेदन