दो बाईको के बीच टक्कर मे एक की मौत तीन घायल

रीवा -मऊगंज दो बाईको के बीच टक्कर मे एक की मौत तीन घायल,घायलो को उपचार के लिये लाया गया अस्पताल,प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रीवा रेफर,मऊगंज थाना के मुदरिया मोड के पास घटी घटना मऊगंज थाना के मुदरिया मोड के पास दो बाईको के बीच टक्कर हो गई जिसमे एक की मोकेपर मौत हो […]

दो बाईको के बीच टक्कर मे एक की मौत
X




रीवा -मऊगंज

दो बाईको के बीच टक्कर मे एक की मौत तीन घायल,घायलो को उपचार के लिये लाया गया अस्पताल,प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रीवा रेफर,मऊगंज थाना के मुदरिया मोड के पास घटी घटना

मऊगंज थाना के मुदरिया मोड के पास दो बाईको के बीच टक्कर हो गई जिसमे एक की मोकेपर मौत हो गई वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुऐ है,जिन्हे पुलिस हन्ड्रेड डायल की मदत से शिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया जहा के डाक्टरो ने गंभीर हालत देखते हुऐ घायलो को रीवा रेफर कर दिया है,

मऊगंज थाना के मुदरिया मोड के पास घटी घटना

बताया जाता है की आज मंगलबर की दोपहर पन्नी निवासी सचीकान्त कोल आपने दो रिस्तेदार दिनेश कोल वा सोनू सेमरिहा के साथ बाईक मे सबार होकर मऊगंज की ओर आ रहा था,वही दूसरी बाईक मे नरेन्द्र प्रजापती निवासी कनकेसरा थाना लौर जो मऊगंज की तरफ से देवतालाव की ओर जा रहा था जैसे ही मुदरिया मोड के पास पहुचे तो दोनो बाईको के बीच जोरदार टक्कर हो गई,और जहा नरेन्द्र प्रजापती की मोकेपर मौत हो गई




वही दूसरी बाईक सबार शचीकान्त कोल दिनेश कोल वा शोनू कोल गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हे मऊगंज के डाक्टरो ने हालत गंभीर होने की बजह से रीवा रेफर कर दिया है,वही मृतक का सव पीएम के लिये मऊगंज अस्पताल लाया गया है,



यह भी खबर —

Tags:
Next Story
Share it