80 करोड़ गरीबों परिवारों को दिवाली तक मुफ्त अनाज - PM मोदी

आज दोपहर 2:00 बजे PMO INDIA के माध्यम से ट्वीट होता है कि प्रधानमंत्री आज 7 जून को शाम 5:00 बजे live आकर देश को संबोधित करेंगे जिसके बाद चारों तरफ चर्चाएं उठने लगी कि आज मोदी जी क्या कहेंगे जिसके बाद ठीक 5:00 बजे पीएम मोदी आते हैं और 32 मिनट के दौरान दो […]

pm-modi-live
X

आज दोपहर 2:00 बजे PMO INDIA के माध्यम से ट्वीट होता है कि प्रधानमंत्री आज 7 जून को शाम 5:00 बजे live आकर देश को संबोधित करेंगे जिसके बाद चारों तरफ चर्चाएं उठने लगी कि आज मोदी जी क्या कहेंगे जिसके बाद ठीक 5:00 बजे पीएम मोदी आते हैं और 32 मिनट के दौरान दो बड़ी बातें बोल जाते हैं

प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हुए पहली बात यह कहते हैं कि 18 साल से बड़े सभी लोगों को 21 जून से अब केंद्र सरकार मुफ्त में कोरोना कि वैक्सीन देगी अब राज्यों को अब इसके लिए खर्च नहीं करना पड़ेगा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना - मुफ्त अनाज

दूसरी बात यह कि देश की 80 करोड़ गरीबों को सरकार दिवाली तक मुफ्त में राशन देगी , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को अब नवंबर तक मुफ्त में राशन मिलेगा पिछली बार 20 अप्रैल को लाइव आए थे पीएम मोदी जिसके कुछ दिन बाद ही कोरोना से हालात बिगड़ने लगे थे




मोदी बोले हर कोने से ऑक्सीजन और दवा जुटाई

प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हुए अपनी उपलब्धियों के बारे में भी बताया उन्होंने बताया कि अप्रैल-मई में जब ऑक्सीजन की कमी से देश जूझ रहा था तब उस समय केंद्र ने ऑक्सीजन रेल चलाई एयर फोर्स और नौसेना को लगाया लिक्विड ऑक्सीजन प्रोडक्शन में कम समय में 10 गुना बढ़ोतरी की इसके साथ ही दुनिया के हर कोने से ऑक्सीजन लाई गई विदेशों में जहां दवाइयां मिल सकती थी वहां से दवाइयां भी जुटाई गई

अब तक 23 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए गए

COVID-19
COVID-19

अपनी पीठ थपथपाते हुए मोदी ने कहा कि भारत इतनी बड़ी आबादी को करो ना से कैसे बचाएगा पर जब नियत साफ होती है और नीति स्पष्ट साथ ही निरंतर परिश्रम होता है तो नतीजे भी मिलते हैं हर आशंका को दरकिनार करके भारत में 1 साल में ही एक नहीं दो made in india vaccine लॉन्च कर दी गई और आज देश में 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं

यह भी पढ़िए —

pm मोदी का देश को संबोधन लाइव

Tags:
Next Story
Share it