रीवा हनुमना - बंसल कंपनी की लापरवाही से गौरी में दुकानें हुई जलमग्न
रीवा हनुमना तहसील हनुमना तहसील के गौरी में आज हुई बारिश के बाद दुकानो में पानी भर गया बताया जाता है कि बंसल कंपनी के द्वारा रोड के साइड में नाली निर्माण न कराए जाने से गौरी बाजार में चार दुकानों के अंदर पानी प्रवेश कर गया जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है हल्की […]

रीवा हनुमना तहसील
हनुमना तहसील के गौरी में आज हुई बारिश के बाद दुकानो में पानी भर गया बताया जाता है कि बंसल कंपनी के द्वारा रोड के साइड में नाली निर्माण न कराए जाने से गौरी बाजार में चार दुकानों के अंदर पानी प्रवेश कर गया जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है हल्की ही बारिश में दुकानों वा घरो में पानी घुस गया

अभी कुछ दिन पहले ही ताऊ ते तूफान के चलते तेज बारिश और तेज हवाएं चली थी जिसके बाद हनुमना तहसील अंतर्गत अर्जुनपुर में भी MPRDC द्वारा नाली व पुलिया का निर्माण अधूरा छोड़ने के कारण आदिवासी बस्ती में पानी घुस गया था जिसके बाद कई घर गिर गए थे वहां के लोगों को भारी नुकसान हुआ था आज ऐसी ही कुछ तस्वीर हनुमना तहसील के गौरी मैं देखने को मिली जहां हल्की ही बारिश में दुकानों व घरों में पानी घुस गया अगर यह समस्या ठीक नहीं हुई तो बरसात में हालात और बुरे हो सकते हैं
खबरे और भी है —
- रीवा लौर – हांथों की मेहंदी छूटने से पहले पति ने लगाई फांसी
- रीवा – एकतरफा प्यार में दो बच्चों का बाप बना हैवान युवती पर फेंका एसिड
- डेल्टा वरिएंट को लेकर WHO की भारत को चेतावनी , सोच समझकर हटाए प्रतिबंध