लावा कंपनी का दावा सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा Lava Pro Buds
दुनिया की tech कंपनियां वायरलेस वाले नए प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है। ऐसे में lava कंपनी ने भी अपने Lava Pro Buds को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खास ऑफर के साथ 1 रुपए में बेच रही है। इसे lava E- store के साथ अमेजन और फ्लिकार्ट से खरीद सकते हैं। […]

दुनिया की tech कंपनियां वायरलेस वाले नए प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है। ऐसे में lava कंपनी ने भी अपने Lava Pro Buds को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खास ऑफर के साथ 1 रुपए में बेच रही है। इसे lava E- store के साथ अमेजन और फ्लिकार्ट से खरीद सकते हैं। कम्पनी ने बताया है की Lava Pro Buds में 24 घंटे का लगातार म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा
Pro Buds की कीमत
कंपनी के मुताबिक यह ऑफर कस्टमर को 24 जून से मिलेगा। यह अंतिम स्टॉक के खत्म होने तक चलता रहेगा। स्टॉक खत्म होने के बाद शुरूआती ऑफर में प्रो बड्स को 2,199 रुपए में खरीद सकते हैं।

पढाई में मदद मिलेगी
Lava Pro Buds के साथ TWS के मार्केट स्पेस में कदम रख रहा है। लावा के प्रोडक्ट के हेड ताजिन्द्रर सिंह का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स को पढ़ने के साथ ऑफिस में काम करने वालों की भी मदद करेगा। इससे इंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस भी बढेगा , कम्पनी ने सभी बातो को ध्यान में रखते हुए Lava Pro Buds को बनाया है
स्पेसिफिकेशंन्स
- लावा के प्रो बड्स में 11.6mm का एडवांस ड्राइवर्स मिलता है। साथ ही मीडिया टेक एयरोहा (MediaTek Airoha) का चिपसेट मिलता है। इससे ईयरबड्स में ऑडियो की क्वलिटी बढ़ जाती है।
- प्रो बड्स 55mAh की बैटरी है जिससे 25 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं।
- इसे कंपनी ने ऐसे डिजाइन किया है, ताकि यह कानों में असानी से फिट हो जाए। यह वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी से लैस है। इससे चार्जिंग केस लिड से हटाते ही कनेक्शन मोड के साथ पावर ऑन हो जाता है।
- TWS में लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.0 है। जिससे स्पीड के साथ कनेक्टविटी मिलती है।
- इसका वजन 77 ग्राम है।
- साथ में पानी और पसीने से बचाने के लिए ईयरबड्स में IPX5 रेटेड फीचर मिलता है।
यह खबर भी पढ़िए —