मोबाइल को चार्ज करते समय पावर बैंक फटा,युवक की मौत

मध्यप्रदेश ( उमरिया ) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के छपरौड गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर पावर बैंक से मोबाइल को चार्ज कर रहा था और तभी अचानक से पावर बैंक बंब की तरह फट गया जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी […]

मोबाइल को चार्ज करते समय पावर बैंक फटा,युवक की मौत
X




मध्यप्रदेश ( उमरिया )

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के छपरौड गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर पावर बैंक से मोबाइल को चार्ज कर रहा था और तभी अचानक से पावर बैंक बंब की तरह फट गया जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया आनन-फानन में घर के सदस्य उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

हाथ में पावर बैंक लेकर चार्ज कर रहा था मोबाइल





सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह उमरिया जिले अंतर्गत छपरौड गांव निवासी रामसहेल पाल उम्र 30 वर्ष पिता पप्पू पाल जोकि पावर बैंक से मोबाइल चार्ज कर रहे थे तभी अचानक पावर बैंक ब्लास्ट हो गया ग्रामीणों ने बताया कि युवक पावर बैंक से मोबाइल चार्ज कर रहा था और एक हाथ में पावर बैंक पकड़ रखा था तभी अचानक पावर बैंक में ब्लास्ट हो गया

ग्रामीण पावर बैंक की गुणवत्ता को लेकर भयभीत

मोबाइल को चार्ज करते समय पावर बैंक फटा
मोबाइल को चार्ज करते समय पावर बैंक फटा





बताया जाता है कि इस घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं और पावर बैंक की गुणवत्ता को लेकर काफी सवाल है

यह खबर भी —

Tags:
Next Story
Share it