मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन एक दिन में लगाए गये 16.01 लाख डोज
मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वैक्सीनेशन के महा अभियान के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ टीके लगे। सोमवार को दिनभर मेें 16.01 लाख डोज लगाए गए। यह 10 लाख के टारगेट से 6 लाख ज्यादा हैं। अगर आप ने वैक्सीन लगवा ली है तो यहाँ से अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड करें […]

मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन
मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वैक्सीनेशन के महा अभियान के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ टीके लगे। सोमवार को दिनभर मेें 16.01 लाख डोज लगाए गए। यह 10 लाख के टारगेट से 6 लाख ज्यादा हैं। अगर आप ने वैक्सीन लगवा ली है तो यहाँ से अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड करें ! https://www.cowin.gov.in/

30 जून तक चलेगा।वैक्सीनेशन का महा अभियान
इंदौर में सबसे ज्यादा टीके लगे हैं। यहां 2.18 लाख को डोज दी गई। भोपाल में 1 लाख 36 हजार, जबलपुर में 61 हजार और ग्वालियर में 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। श्योपुर में सबसे कम 6500 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह अभियान 30 जून तक चलेगा।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अब तक 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। इसमें से पहला डोज 1 करोड़ 44 लाख और दूसरा डोज 21 लाख से अधिक लोगों को लगाया गया है। सुबह से कई सेंटरों पर कतारें लग गई थीं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे शहरों में वैक्सीनेशन के लिए ऑफर में इनाम और छुट्टी तक दी जा रही है। इस अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया जिले के ग्राम परासरी से शामिल हुए।
भोपाल में 800 सेंटर पर वैक्सीनेशन,
राजधानी में अलग-अलग सेंटरों पर विशिष्ट स्थान रखने वाले और समाज को प्रेरणा देने वाले विशिष्ट व्यक्ति प्रेरक के रूप वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। भोपाल में पहले दिन एक दिन में डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि राजधानी में सोमवार को 800 सेंटर पर वैक्सीनेशन हो रहा है।
रेस्टोरेंट के बिल पर 15% छूट का ऑफर
भोपाल के कई रेस्टाेरेंट संचालक सोमवार को वैक्सीन लगाने वाले लोगों को खाने के बिल पर 10 से 15% की छूट दे रहे हैं। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर खाने के आउटलेट पर छूट दी जाएगी। सोमवार को वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को मंगलवार को ही यह छूट मिलेगी। साथ ही जिला प्रशासन हर सेंटर पर 3-3 लोगों को 200 रुपए का फ्री मोबाइल रिचार्ज कराएगा
यह खबर भी —