रीवा जिले की दुकान खोलने के लिये अब लेफ्ट राइट हुआ बंद
खबर रीवा जिले की रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आज मंगलवार की सायं काल एक नया आदेश जारी करते हुए लेफ्ट राइट के नियमों पर विराम लगाते हुए नया आदेश जारी किए हैं अब जिले में दुकान खोलने के लिए लेफ्ट राइट की समस्या दुकानदारों की खत्म कर दी गई है अब सभी दुकाने सुबह […]

खबर रीवा जिले की
रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आज मंगलवार की सायं काल एक नया आदेश जारी करते हुए लेफ्ट राइट के नियमों पर विराम लगाते हुए नया आदेश जारी किए हैं अब जिले में दुकान खोलने के लिए लेफ्ट राइट की समस्या दुकानदारों की खत्म कर दी गई है अब सभी दुकाने सुबह 8:00 बजे से लेकर सायंकाल 8:00बजे तक प्रतिदिन दोनों साइडों की खुल सकेंगी,एवं प्रतिदिन रात 10 बजे से सुवह 8:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा,वही रविवार को पूर्ण लाकडाउन रहेगा,
आदेश -


मऊगंज में भी की गई बैठक

मऊगंज में Crisis Management की बैठक में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,जिसमे सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मऊगंज, एवं हनुमना बाजार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक दोनों तरफ की दुकानें खोली जाएंगी !! वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक , बैठक में SDM, मऊगंज, SDM हनुमना, तहसीलदार,मउगंज, हनुमना,BMO, मऊगंज, हनुमना,TI हनुमना शाहपुर,सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी, एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष भी शामिल रहे
youtube video— https://youtu.be/-AJusmyUTKc