जनपद मे पदस्थ उपयंत्री की कमीशन खोरी से सरपंच सचिव परेशान,
जनपद पंचायत मऊगंज मे पदस्थ उपयंत्री आदित्य द्विवेदी का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है!इनके चर्चा में आने की वजह क्या है..? आप जानकर हैरान रह जायेगे,लाकलाउन मे प्रवासी मजदूरो को काम मिले सरकार द्वारा पंचायतो मे ज्यादा से ज्यादा निर्माण कार्य कराने पर जोर दिया जा रहा है,पर जिन उपयंत्री को निर्माण कार्य की […]

जनपद पंचायत मऊगंज मे पदस्थ उपयंत्री आदित्य द्विवेदी का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है!इनके चर्चा में आने की वजह क्या है..? आप जानकर हैरान रह जायेगे,लाकलाउन मे प्रवासी मजदूरो को काम मिले सरकार द्वारा पंचायतो मे ज्यादा से ज्यादा निर्माण कार्य कराने पर जोर दिया जा रहा है,पर जिन उपयंत्री को निर्माण कार्य की गुणवत्ता मूल्यांकन एवं स्टीमेट बनाने की जवाबदारी देते हुऐ पदस्थ किया गया है,जब वही खुद भ्रस्टाचार करने के लिये सरपंच सचिवो को मजबूर करे तो कितना अच्छा निर्माण कार्य पंचायतो मे होता होगा, अनुमान लगाया जा सकता है,अगर उपयंत्री को भारीभरकम कमीशन देगे तो निर्माण कार्यो की गुणवत्ता कहा से लायेगे,
कुछ इसी तरह का मामला जनपद पंचायत मऊगंज के डगडौआ सीएफटी मे पदस्थ उपयंत्री आदित्य द्विवेदी का सामने आया है,जो निर्माण कार्यों का स्टीमेट बनाने के नाम पर 2% से लेकर 5% एवं मूल्यांकन में 15% से लेकर 20% खुलेआम कमीशन ले रहे है !बताया जाता है कि इनके द्वारा पहले10% कमीशन मूल्यांकन के नामपर लिया जाता था,पर इन्होंने आपदा में अवसर निकालते हुए कोरोना काल लगते ही निर्माण कार्यों का मूल्यांकन करने के एवज में 15 से लेकर 20% कमीशन खुलेआम ले रहे हैं,इतना ही नही ये उपयंत्री माननीय बिधानसभा अध्यक्ष को अपना रिस्तेदार बताते हुए सरपंच सचिवों सहित आम जनता के सामने रौब भी झड़ते हैं, उपयंत्री आदित्य दुवेद्धी के कमीशन खोरी से सरपंच सचिव के साथ साथ अब आम जनभी त्रस्त हैं, आदित्य द्विवेदी मोटी रकम लेकर कई बड़े कारनामे भी कर चुके हैं, इनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की चर्चा इन दिनों जोरों पर है,
शेष अगले भाग में……
यह खबर भी —