SBI देगा 8.5% के interest में 5 लाख तक का personal loan
भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने कोरोना मरीजों के लिए एक बड़ी घोषणा की है बैंक ने कहा है कि वह कोरोना के मरीजों को कम ब्याज पर पर्सनल लोन देंगे,जिसमे personal loan rate of interest 8.5% होगा जो कि काफी कम है इस क्लोन में किसी तरह की गारंटी भी नहीं लगेगी […]


भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने कोरोना मरीजों के लिए एक बड़ी घोषणा की है बैंक ने कहा है कि वह कोरोना के मरीजों को कम ब्याज पर पर्सनल लोन देंगे,जिसमे personal loan rate of interest 8.5% होगा जो कि काफी कम है इस क्लोन में किसी तरह की गारंटी भी नहीं लगेगी आमतौर पर personal loan interest rate 12% से 20% के बीच होती है!
60 महीनों के लिए मिलेगा SBI kavach personal loan
SBI ने एक प्रेस बयान में यह बताया कि 5 लाख तक का कर्ज 60 महीने यानी 5 साल तक के लिए मिलेगा जिस पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होगा ,यह लोन उनके लिए है जो कोरोना के इलाज के दौरान होने वाले खर्चों से जूझ रहे हैं!
पर्सनल लोन काफी महंगे होते हैं!
अगर पर्सनल लोन की बात करें तो इसमें ब्याज दर काफी ज्यादा होता है अगर ब्याज दर की बात करें तो 12% से 20% तक सालाना ब्याज दर वसूली जाती है अन्य संस्था के मुकाबले इसकी ब्याज दर काफी कम है खास तौर पर यह लोन उनके लिए है जो कोरोना के इलाज के दौरान होने वाले खर्चों से जूझ रहे हैं जिनकी फाइनेंसियल स्थिति कुछ ठीक नहीं है इसलिए बैंक ने गारंटी मुक्त कर्ज को लॉन्च कर दिया है बैंक ने इस लोन का नाम कवच पर्सनल लोन ( kavach personal loan ) रखा है! इस लोन का उद्देश्य कोरोना के इलाज के खर्च को कवर किया जाना
SBI kavach personal loan से पूरे परिवार को कवर किया जाएगा
बैंक ने कहा है कि कवच पर्सनल लोन के तहत जो व्यक्ति लोन लेगा उसके साथ-साथ उसके पूरे परिवार को भी कवर किया जाएगा इसे चेयरमैन दिनेश खारा ने लॉन्च किया है इसमें 3 महीने का मोरेटोरियम भी शामिल है दिनेश खारा ने बताया कि यह कर्ज उन लोगों की मदद करेगा जो कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं और हमारा मानना है कि यह स्कीम उन लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी जिनके सामने फाइनेंसियल समस्या खड़ी हो गई है
मरीजों को ज्यादा पैसा खर्च करना होता है!
करुणा के मरीजों को भारी भरकम खर्च करना पड़ता है कुछ मामलों में रोजाना कोरोना वरीज को 10,000 ₹15000 तक का खर्च करना पड़ रहा है अगर पूरे इलाज की बात करें तो एक मरीज को 3 लाख से 4 लाख तक खर्च करना पड़ रहा है बीमा कंपनी भी हेल्थ इंश्योरेंस के तहत पूरा कवर नहीं दे रही है ऐसे में करो ना मरीज को अस्पताल का भारी-भरकम बिल भरने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है!
आइए जानते हैं! kavach personal loan कैसे और किन लोगों को मिलेगा
- यह कर्ज उन लोगों की मदद करने के लिए है जो कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं !
- जो व्यक्ति यह लोन लेगा उसके साथ साथ उसके पूरे परिवार को भी कवर किया जाएगा !
- इसे कवच पर्सनल लोन का नाम दिया गया है क्योंकि इसमें कोरोना के इलाज का खर्च कवर होगा !
- kavach personal loan rate of interest की बात करे तो मात्र 8.5% होगा
- 60 महीनों तक के लिए यह कर्ज मिलेगा
- कोरोना के मरीजों को बिना किसी गारंटी के SBI दे रहा पर्सनल लोन
यह खबर भी पढ़िए —
- डेल्टा वरिएंट को लेकर WHO की भारत को चेतावनी , सोच समझकर हटाए प्रतिबंध
- 80 करोड़ गरीबों परिवारों को दिवाली तक मुफ्त अनाज – PM मोदी
- राम मंदिर निर्माण में इस तकनीक से किया जा रहा नींव भराई का कार्य