टीचर द्वारा नाबालिग छात्रा को प्रेम पत्र देना पड़ा महंगा,मुंह काला कर निकाला जुलूस
इंदौर शहर से 70 किलोमीटर दूर मानपुर के खेड़ी सीहाेद गांव में निजी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर वैभव नायक को प्रेम पत्र देना पड़ा महंगा , टीचर ने गांव की 12 साल की किशोरी काे लव लेटर भेजकर फाेन पर बात करने का दबाव बनाया। हद तो तब पर हो गई जब उसने आत्महत्या […]

इंदौर शहर से 70 किलोमीटर दूर मानपुर के खेड़ी सीहाेद गांव में निजी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर वैभव नायक को प्रेम पत्र देना पड़ा महंगा , टीचर ने गांव की 12 साल की किशोरी काे लव लेटर भेजकर फाेन पर बात करने का दबाव बनाया। हद तो तब पर हो गई जब उसने आत्महत्या करने की धमकी भी दी। इस बात की सूचना जैसे ही ग्रामीणों काे मिली ताे उन्होंने टीचर काे पकड़कर पहले उसके सिर के आधे बाल काटे और और कोयला लगाकर उसी हालत में उसे पूरे गांव में घूमाया। और जम कर धुनाई भी की !

6 साल की बच्ची के हाथों भेजा लव लेटर

थाना प्रभारी हितेंद्र राठौर के अनुसार आरोपी शिक्षक वैभव नायक(24) निवासी झांसी उत्तर प्रदेश का रहना है। वो एक साल से खेड़ी गांव के निजी स्कूल में पढ़ाता है। आरोपी शिक्षक ने शुक्रवार शाम काे 6 साल की बच्ची के हाथों 8वीं में पढ़ने वाली नाबालिग को लव लेटर भेजा था और बात करने का दबाव बना रहा था। और बात न करने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दे रहा था ! पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी शिक्षक वैभव पहले भी बच्ची से अश्लील हरकत कर चुका है।