डेल्टा वरिएंट को लेकर WHO की भारत को चेतावनी , सोच समझकर हटाए प्रतिबंध
नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) चीफ टेड्रॉस अधानोम गेब्रयासस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भारत को सतर्क करते हुए कोरोना प्रतिबंध जल्द हटाने को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है-डेल्टा वरिएंट सहित अन्य 'चिंताजनक' वैरिएंट्स के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रतिबंध जल्दी हटाना खतरनाक साबित हो सकता है. डब्ल्यूएचओ का कहना […]

नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) चीफ टेड्रॉस अधानोम गेब्रयासस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भारत को सतर्क करते हुए कोरोना प्रतिबंध जल्द हटाने को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है-डेल्टा वरिएंट सहित अन्य 'चिंताजनक' वैरिएंट्स के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रतिबंध जल्दी हटाना खतरनाक साबित हो सकता है. डब्ल्यूएचओ का कहना है जिन लोगों ने वैक्सीन अभी तक नहीं लगवाई हैं उनके लिए कोरोना प्रतिबंधों में ढील खतरनाक साबित हो सकती है.
कोरोना की दूसरी लहर से तकरीबन दो महीने तक बुरी तरह जूझने के बाद अब भारत में प्रतिबंधों में ढील की शुरुआत की जा चुकी है. कुछ राज्यों में प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं तो कुछ जगह पर अब भी प्रतिबंध जारी हैं.
कोरोना का डेल्टा स्ट्रेन अब चिंता का कारण
इससे पहले WHO ने कहा था कि कोरोना डेल्टा स्ट्रेन अब चिंता का कारण बन रहा है. covid-19 का यह स्ट्रेन सबसे पहले भारत में पाया गया था. वहीं इस वेरिएंट के दो अन्य स्ट्रेन्स के संबंध में WHO ने कहा फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. वायरस का B.1.617 वैरिएंट को ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट बताया गया है, क्योंकि यह तीन लिनीएज (वंश) में बंटा हुआ है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने पिछले महीने पूरे स्ट्रेन को 'वीओसी' यानी वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VOC) घोषित किया था.
तेजी से फैल सकता है यह वैरिएंट- WHO
कोरोना वायरस के भारत में पहली बार पाए गए स्वरूप बी.1.617.1 और बी.1.617.2 को अब से क्रमश: 'कप्पा' तथा 'डेल्टा' से नाम से जाना जाएगा. दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों की नामावली की नई व्यवस्था की घोषणा की है जिसके तहत वायरस के विभिन्न स्वरूपों की पहचान ग्रीक भाषा के अक्षरों के जरिए होगी.
सोच समझकर हटाए प्रतिबंध

भारत में अभी भी काफी संख्या मैं ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है और अब कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है जिसके वजह से काफी संख्या में लोग घरों से बाहर दुकानों व दफ्तरों में जा रहे हैं जिसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने चिंता जताई है और भारत को सचेत किया है
Coronavirus In India Latest Updates
भारत में कोरोना मामलों में तेजी से कमी आई है पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख से भी कम नए मामले सामने आए हैं जो कि 5 अप्रैल 2021 के बाद यानी 63 दिनों में पहली बार है 05 अप्रैल को देश में 96557 मामले दर्ज हुए थे इसके साथ ही करुणा से हो रही मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है देश में सोमवार को करो ना के 86498 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 2123 मरीजों की मौत हुई है 66 दिनों के बाद 1 दिन में सामने आए यह सबसे कम करो ना मामले हैं इससे पहले 1 अप्रैल 2021 को देश में 81000 नए केस दर्ज किए गए थे
मंगलवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक देश में करो ना कि 86498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हो गई है वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो 2123 नई मौतों की बात कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है पिछले 24 घंटे में 182282 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जिसकी बात ठीक होने वालों की संख्या 2,73,41,462 पहुंच गई है अगर कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो 13,03,702 है