best smartwatch under 3000 , top 5 best smartwatch in india
दोस्तों बारिश का मौसम शुरू हो गया है। तो हम आप के लिए top 5 best smartwatch under 3000 ले के आये है जिसमे बच्चो के लिए भी ( best smartwatch for kids ) और जन्मदिन के लिए भी best birthday gift भी दे सकते है बाजार में आपको ऐसी कई स्मार्टवॉच मिल जाएंगी, जो […]

दोस्तों बारिश का मौसम शुरू हो गया है। तो हम आप के लिए top 5 best smartwatch under 3000 ले के आये है जिसमे बच्चो के लिए भी ( best smartwatch for kids ) और जन्मदिन के लिए भी best birthday gift भी दे सकते है बाजार में आपको ऐसी कई स्मार्टवॉच मिल जाएंगी, जो पानी पड़ने के बाद भी खराब नहीं होंगी। साथ ही हेल्थ फीचर्स जैसे स्लीप मॉनीटर, पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी मिलते हैं। ये सभी best smartwatch under 3000 भी है
1. जियोनी स्टाइलफिट GSW6

Gionee Stylefit GSW6 smartwatch की कीमत 2,999 रुपए है। इस वॉच1.5 मीटर तक के पानी में 30 मिनट तक डुबी रहे तब भी खराब नहीं होती है।जिससे तेज बारिश में भी इसमें कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। ये बिल्ट इन माइक और स्पीकर वाली बेहद सस्ती स्मार्टवॉच है। स्टाइलफिट GSW6 में ब्लड-ऑक्सीन सैचुरेशन लेवल को पता लगाने का फीचर दिया है। इसमें कई हेल्थ फीचर्स जैसे स्लीप मॉनिटर, पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी मिलती है। इसमें 220mAh की पॉलीमर लिथियम बैटरी दी है। कंपनी के मुताबिक, ये 15 दिन का स्टैंडबाय और 5 दिनों के यूजेस बैकअप के साथ मिलती है। birthday gift for girl best friend
2.जियोनी स्टाइलफिट GSW8

Gionee Stylefit GSW8 smartwatch की कीमत 3,499 रुपए है। लेकिन आप क्रेडिट कार्ड से इसको 3000 में खरीद सकते है ये स्मार्टवॉच भी हेल्थ और फिटनेस फीचर्स देती है। ये भी हार्ट रेट मॉनिटर, मंथली पीरियड ट्रैकर, स्लीप मॉनीटर, पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर पर नजर रखती है। और आप को बताती है ये वाच भी तोहफे के लिए best birthday gift भी है दोनों वॉच में आउटडोर रन, आउटडोर वॉक, इंडोर रन, इंडोर वॉक, हाइकिंग, सीढ़ी स्टेपर, आउटडोर साइकिल, स्टेशनरी बाइक, एलिप्टिकल, रोइंग मशीन जैसे मल्टी-स्पोर्ट मोड दिए हैं। इससे इनकमिंग कॉल अटेंड और ड्रॉप कर सकते हैं। यह वॉच भी वटरप्रुफ मिलती है।best smartwatch for women
3.बोट स्टोर्म

boat storm smartwatch स्मार्टवॉच की कीमत करीब 2,500 रुपए है। जिसको आप ऑफर और क्रेडिट कार्ड से 2000 तक में खरीद सकते गई ये वॉच भी best smartwatch under 2000 है इस वॉच 50 ATM यानी 50 मीटर अंदर पानी में रख दें तब भी खराब नहीं होगी। वाटरप्रूफ होने की वजह से इसे पहनकर आप स्विमिंग भी कर सकते हैं। अगर फीचर्स की बात करें, तो इसमें डेली एक्टिविटीज को ट्रैक करने के लिए 9 स्पोर्ट्स मोड हैं। आप इससे फोन कॉल, नोटिफिकेशन, टेक्स्ट, अलार्म व रिमाइंडर मैनेज कर सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच का वेलनेस मोड आपकी नींद, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटरकरके आप को बताता है ! best budget smartwatch in india
4.नॉइज कलर फिट प्रो 2

Noise Color Fit Pro 2 smartwatch की कीमत करीब 2999 रुपए मात्र है। IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है। यानी वॉच पानी में मैक्सिमम 1.5 मीटर अंदर 30 मिनट तक डुबी रहे तब भी खराब नहीं होगी। इस वॉच में 1.3 इंच की टचस्क्रीन है। हेल्थ और डेली एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए 9 मोड हैं। इसके जरिए आप अपने फोन कॉल्स, मैसेज, नोटिफिकेशन के अलावा म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच में आपकी रनिंग, योग के अलावा हार्ट रेट का पता लगाया जा सकता है। जो आप का लम्बा साथ निभाएगी ! best cheap smartwatch for android
5.वन प्लस स्मार्ट बैंड

one plus smart band आप को 2,499 रुपये की कीमत में मिल जाएगी , वनप्लस स्मार्ट बैंड IP68 रेटिंग के साथ मिलता है जो फिटनेस ट्रैकर को वॉटर रेजिस्टेंट बनाता है। एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के साथ कम्पैटिबल, स्मार्ट बैंड हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर के साथ आता है। इसमें 13 तरह के वर्कआउट मोड भी मिलते हैं। साथ ही कंपनी 14 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा करती है। जो आप का लम्बा साथ देगा ये best smartwatch with fitness tracker भी है
FINAL WORD
अगर आप किसी के बर्थडे में गिफ्ट देना चाहते हैं या अपनी wife को गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपके लिए best smartwatch under 3000 in india की बेस्ट टॉप 5 वॉच की लिस्ट लेकर आए हैं इस लिस्ट में best waterproof smartwatch, best android smartwatch, best smartwatch under 2000, best birthday gift for wife, best birthday gift for girlfriend के लिए सभी watch को सामिल किया गया है !
ये सभी वॉच आपको ऐमेज़ॉन पर आसानी से मिल जाएंगे नीचे दिए गए बैनर से क्लिक करके आप ऐमेज़ॉन की साइट पर पहुंच जाएंगे
यह खबर भी पढ़िए —
- सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले देशों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर
- Flipkart Big Saving Days Sale , Blaupunkt,Xiaomi,Realme पर भरी डिस्काउंट
- bachapan ka pyaar mera bhool nahin jaana re आवाज़ सुकमा के सहदेव की
- महिंद्रा कंपनी के इंजन में मिली खराबी , कंपनी ने 600 गाड़ियों को बुलाया वापस
- रेंज रोवर इवोक लॉन्च ,7 एयरबैग और स्पीड के लिए 9 गियर से लैस