मऊगंज - बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन
मुख्य अभियंता कार्यालय मऊगंज के सामने अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन जारी,पूर्व विधायक भी बैठे धरने पर मऊगंज मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने आज 16 जुलाई की सुबह 10:00 बजे से कांग्रेस कमेटी मऊगंज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेश कार्यकर्ताओं […]

मुख्य अभियंता कार्यालय मऊगंज के सामने अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन जारी,पूर्व विधायक भी बैठे धरने पर

मऊगंज मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने आज 16 जुलाई की सुबह 10:00 बजे से कांग्रेस कमेटी मऊगंज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया है ,पूर्व विधायक श्री वन्ना सहित कार्यकर्ता ने मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं, ! poorv vidhaayak sukhendr singh banna
आमजन खासा परेशान
पूर्व विधायक श्री सुखेंद्र सिंह बन्ना ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुऐ कहा की हर विभागो मे अंधेर गर्दी है,पर बिजली विभाग की मनमानी से किसान ब्यापारी सहित आमजन खासा परेशान है,हर आधे घंटे मे बिजली गोल हो रही है,जब कभी विजली आती भी है तो लो वोल्टेज के चलते ना तो पंखे चलते ना ही मोटर पंप जबकी बिभाग द्वारा हर गरीबों के घर भारी भरकम बिल भेजा जा रहा है,
शिकायत के बाद ही कोई देखने सुनने वाला नहीं
कई गांव ऐसे है जहा कई महीनों से ट्रांसफार्मर जले हुए हैं शिकायत के बाद ही कोई देखने सुनने वाला नहीं है ,पूर्व बिधायक श्री बन्ना ने कहा जबतक हमारी मागे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा धरना अनवरत चलता रहेगा,कार्यक्रम मे पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह वन्ना के अलावा ब्लाक अध्यक्ष संजय तिबारी,यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आसुतोष तिबारी,संजय दुवे,बिरेन्द्र दुवेदी, मकसूद खान, जियाउद्दीन सिद्दीकी अन्नूखान सहित सैकड़ों कांग्रेश कार्यकर्ता धरने में मौजूद हैं
youtube video - खबरों में बने रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें
यह खबर भी पढ़िए —
- कोरोना की तीसरी लहर शुरू , भारत भी इसके करीब पाबंदियों में छूट से बढ़ा जोखिम
- मऊगंज – चारपाई में सोते समय जहरीले सांप ने पिता-पुत्र को डसा पुत्र की मौत
- rewa news : सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी के आवास से मिली तगड़ी काली कमाई
- UP में दो से ज्यादा बच्चे हुए तो नही मिलेगी सरकारी नौकरी , चुनाव लड़ने पर भी रोक