Flipkart Big Saving Days Sale , Blaupunkt,Xiaomi,Realme पर भरी डिस्काउंट

Flipkart Big Saving Days Sale शुरू होने जा रही है। ये 25 से 29 जुलाई तक जारी रहेगा। इस सेल में Smartphones, Gadgets, Accessories, Electronics, Home Appliances जैसे कई काम के आइटम पर खूब डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में आप अपने घर का टीवी बदलने के मूड में है तो इस Flipkart Big Saving Days Sale […]

Flipkart Big Saving Days Sale best offers
X

Flipkart Big Saving Days Sale शुरू होने जा रही है। ये 25 से 29 जुलाई तक जारी रहेगा। इस सेल में Smartphones, Gadgets, Accessories, Electronics, Home Appliances जैसे कई काम के आइटम पर खूब डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में आप अपने घर का टीवी बदलने के मूड में है तो इस Flipkart Big Saving Days Sale से फायदा मिल सकता है। टीवी MRP पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे।यानि आप जादा बचत कर पाएंगे ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Flipkart Big Saving Days Sale best offers शाओमी, रियलमी, ब्लॉपंक्ट जैसे कई टेलीविजन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। चलिए बात करते है इन टीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं। इन सभी टीवी की कीमत पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा।

smart-watch-mi
redmi-smart-watch

रियलमी के टीवी पर डिस्काउंट

रियलमी भी अपने टीवी पर इस सेल के दौरान 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट देगी। हाल ही में कंपनी ने अपने टीवी की कीमतों में इजाफा किया है। जिसके बाद इसके टीवी की शुरुआती कीमत 16,999 रुपए हो गई है। वहीं, टीवी के हाईएंड मॉडल की कीमत 44,999 रुपए है। इसके टीवी को 32-इंच से लेकर 55-इंच स्क्रीन तक खरीद सकते हैं। ये HD से 4K resolution को भी सपोर्ट करती है। दूसरे टीवी की तरह इसमें भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, OTT ऐप्स सपोर्ट, HDMI और USB कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए हैं। discount on realme tv Flipkart Big Saving Days Sale




ब्लॉपंक्ट के टीवी पर डिस्काउंट

जर्मन टेक्नोलॉजी से तैयार ब्लॉपंक्ट टीवी को भी सेल के दौरान सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी ने बीते दिनों अपनी साइबरसाउंड सीरीज को लॉन्च किया है। ये 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी है। खास बात है कि दूसरी कंपनियों को तुलना में इन 4K टीवी की कीमतें काफी कम है। वहीं, टीवी में 60 वॉट का दमदार साउंड भी दिया है। कंपनी के टीवी को 32-इंच से 55-इंच तक के मॉडल में खरीद सकते हैं। इनकी कीमत 14,999 से 40,999 रुपए तक है। ये एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, OTT ऐप्स सपोर्ट, HDMI और USB कनेक्टिविटी, HD से 4K रेजोल्यूशन जैसे कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए हैं।Discount on Blaupunkt TVs Flipkart Big Saving Days Sale

शाओमी के टीवी पर डिस्काउंट

सेल के दौरान शाओमी के टीवी पर बैंक ऑफर के चलते 10% का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर कंपनी के 32-इंच से लेकर 75-इंच स्क्रीन वाले टीवी मौजूद हैं। जिनकी कीमत 14,999 रुपए से लेकर 1,27,999 रुपए तक है। इन टीवी में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, OTT ऐप्स सपोर्ट, HDMI और USB कनेक्टिविटी, HD से 4K रेजोल्यूशन जैसे कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए हैं। हालांकि, Mi 4A प्रो (32 इंच) को कंपनी ने 14,999 रुपए में लिस्टेड किया है, लेकिन जब इसे खरीदने जाते हैं तब इसकी कीमत 18,990 दिखाता है। Discount on Xiaomi TVs Flipkart Big Saving Days Sale




यह खबर भी पढ़िए —

Tags:
Next Story
Share it