गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान मंदिर मऊगंज मे हुआ भजन संध्या का कार्यक्रम
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मऊगंज हनुमान मंदिर मे हुआ भजन संध्या का कार्यक्रम , कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना रहे मौजूद गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर मऊगंज में शायं 6 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक सुखेन्द्र […]

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मऊगंज हनुमान मंदिर मे हुआ भजन संध्या का कार्यक्रम , कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना रहे मौजूद

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर मऊगंज में शायं 6 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुऐ किया, विध्य के जानेमाने गायक पंडित राजकुमार शास्त्री द्वारा भावविभोर करने बाली भजनों की प्रस्तुति की गई, कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही भारी संख्या में भजन प्रेमी श्रोतागण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन अवसर पर लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
विज्ञापन —

यह खबर भी पढ़िए —
फ़र्ज़ी सिक्योरिटी एजेंसी संचालित करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
रीवा- पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देश पर सीएसपी प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा फर्जी सिक्योरटी एजेंसी संचालित करने वाले आरोपी को रीवा शहर के पड़रा नई बस्ती से घेरा बंधी कर गिरफ्तार कर लिया गया है, दिनांक 29.04.21 को थाना प्रभारी अमहिया को सूचना मिली के व्यक्ति फ़र्ज़ी सिक्योरिटी एजेंसी संचालित कर रहा है एवं फर्जी तरीके से सुरक्षा गॉर्ड की भर्ती कर उन्हें संजय गांधी में नव निर्मित बिल्डिंग में सुरक्षा हेतु तैनात भी कर रखा है, उक्त मामले को थाना प्रभारी अमहिया ने संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले की जांच सुरु कर दी, जांच में थाना प्रभारी अमहिया ने पाया कि आरोपी रामविलास पाण्डेय महाशक्ति सिक्योरिटी सर्विसेस नाम की फर्जी सिक्योरिटी एजेंसी खोल रखी है, और उसमें फर्जी तरीके से गार्ड की नियुक्ति भी कर रहा है एवं उसके पास PSARA लाइसेंस भी नही लिया है जो कि सिक्योरिटी एजेंसी खोलने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, उक्त जाँच को थाना प्रभारी अमहिया ने बिल्कुल सही पाया और आरोपी रामविलास पांडेय के ऊपर थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 161/21 धारा 419 ipc 4,20 प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था, जो कल दिनांक 23.07.21 को उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जमीन के लिए भाईयों में चली गोलियां, दो की मौत
मुरैना - - जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हुई गोलीबारी में दो की मौत , एक ही परिवार में सुबह हुई गोलीबारी 4 लोग हुए थे गंभीर घायल , तीन गंभीर घायलों को भेजा गया था ग्वालियर , इलाज के दौरान दो घायलों ने ग्वालियर में तोड़ा दम ,गांव में तनाव पूर्ण स्थिति ,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के क्वारी विंडवा गांव में सुबह हुआ था विवाद ,गांव में भारी पुलिस बल मौजूद , आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर ।