कांवड़ियों के लिए शहर में नो एंट्री, रोकने के लिए भरी पुलिस बल तैनात
कांवड़ियों के लिए शहर में नो एंट्री सावन शुरू होने से पहले उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार को सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि कांवड़ियों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर राज्य सरकार ने कांवड़ियों की यात्रा रद्द कर दी थी, हरिद्वार में भी कांवड़ियों की […]

कांवड़ियों के लिए शहर में नो एंट्री सावन शुरू होने से पहले उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार को सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि कांवड़ियों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर राज्य सरकार ने कांवड़ियों की यात्रा रद्द कर दी थी, हरिद्वार में भी कांवड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है।

सावन के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है। कांवड़िए हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर अपनी यात्रा शुरू करते हैं। और आगे बढ़ते है लेकिन , यहां गंगा घाट पर 24 जुलाई से 6 अगस्त तक के लिए कांवड़ियों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा के अधिकारियों ने हरिद्वार में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया था। सावन का महीना 22 अगस्त तक चलेगा।
पर्यटकों पर पाबंदी नहीं
उत्तराखंड के DGP ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा को राज्य सरकार ने बैन किया है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति काे उत्सव मनाने के लिए हरिद्वार में एंट्री नहीं दी जाएगी। यह नियम बसों और ट्रेनों पर भी लागू होता है। उन्होंने कहा कि राज्य के दूसरे इलाकों से आने वाले पर्यटकों को नहीं रोका जाएगा। लेकिन उनके पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए और हरिद्वार आने से पहले उन्होंने स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया हो। तभी पर्यटक यहाँ यात्रा कर सकेंगे
विज्ञापन -

नियम न मानने पर होगी कार्रवाई
DGP ने जानकारी दी है कि हरिद्वार के बॉर्डर पर फोर्स तैनात की गई है। उन्हें हरिद्वार की तरफ आने वाले कांवड़ियों को वापस भेजने को कहा गया है। अगर कोई व्यक्ति नियम नहीं मानता तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियमों के दायरे में रहकर जल लेने के लिए टैंकर भेजता है, तो हम गंगाजल भरने में उसकी मदद करेंगे।
5 राज्यों में कांवड़ यात्रा पर बैन
हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु सावन के महीने में कांवड़ यात्रा निकालते हैं। कांवड़िए उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री से और बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल ले जाकर भगवान शिव पर अर्पित करते हैं। लेकिन कोरोना के चलते यह लगातार दूसरा साल है जब उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान और झारखंड ने भी यात्रा पर बैन लगाया है।
हरिद्वार वाली बसों में यात्री में रोक
मेरठ डिपो के एआरएम RK वर्मा ने जानकारी देये हुए बताया कि हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को साफ निर्देश है कि वह वैक्सीनेशन कार्ड और RTPCR रिपोर्ट दिखाने के बाद ही बस में बैठें। इन निर्देशों की वजह से हरिद्वार जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आई है। बसें खाली जा रही हैं। यही स्थिति रेलवे स्टेशनों की है। अगर लोग हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में बैठ जा रहे हैं तो हरिद्वार से पहले ही उनकी जांच-पड़ताल हो रही है और कांवड़ियों को लौटाया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़िए —
- महिंद्रा कंपनी के इंजन में मिली खराबी , कंपनी ने 600 गाड़ियों को बुलाया वापस
- विद्युत विभाग के वेंटिलेटर पर चले जाने से जिले में हाहाकार – सीमा सिंह जरहा
- Rewa News – वन कर्मचारियों पर खनिज माफिया ने किया हमला, दो घायल
- मऊगंज – बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन