मऊगंज BSNL कार्यालय में चोरो का आतंक, लाखों रुपए कीमत की 66 बैट्रियां चोरी
BSNL कार्यालय में बदमाशों का धावा, लाखों रुपए कीमत की 66 बैट्रियां चोरी, मऊगंज बीएसएनएल कार्यालय में घटना से मचा हड़कंप, फोरव्हीलर लेकर आए थे बदमाश BSNL कार्यालय में गुरुवार की रात बदमाशों ने धावा बोलकर टावर में उपयोग होने वाली आधा सैकड़ा से अधिक बैट्रियां पार कर सनसनी फैला दी। आज शुक्रवार की सुबह […]

BSNL कार्यालय में बदमाशों का धावा, लाखों रुपए कीमत की 66 बैट्रियां चोरी, मऊगंज बीएसएनएल कार्यालय में घटना से मचा हड़कंप, फोरव्हीलर लेकर आए थे बदमाश

BSNL कार्यालय में गुरुवार की रात बदमाशों ने धावा बोलकर टावर में उपयोग होने वाली आधा सैकड़ा से अधिक बैट्रियां पार कर सनसनी फैला दी। आज शुक्रवार की सुबह इस घटना से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। बदमाश फोरव्हीलर गाड़ी लेकर आए थे जिसमें सारी बैट्रियां लोड करके चंपत हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
ताला तोड़कर 66 बैट्रियां लेकर चंपत
मऊगंज बीएसएनएल कार्यालय में प्रतिदिन की तरह कर्मचारी शाम को ताला बंद करके घर चले गए थे। रात में शातिर बदमाशों की गैंग ने कार्यालय का ताला तोड़ दिया। कार्यालय में टावर भी लगा हुआ है जिसका संचालन बैट्रियों के सहारे होता है और कमरे के अंदर ही सारी बैट्री लगी हुई थी। बेखौफ बदमाश ताला तोड़कर 66 बैट्रियां लेकर चंपत हो गए ,जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद बीएसएनल का टावर बंद हो गया। जब कर्मचारी उसे चेक करने कार्यालय आए तो ताला टूटा हुआ था !और अंदर रखी तमाम बैट्री गायब थी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है !जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गीली मिट्टी में फोर व्हीलर वाहन के चको के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश लोडर वाहन लेकर आए थे और उसमें रखकर सारी बैट्री ले गए। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है।
पूरा विडियो देखिये YOUTUBE पर चीखती आवाजें
यह खबर भी पढ़िए —
- cricket news – श्रीलंका दौरे पर भारत के तीन खिलाडी कोरोना पॉजिटिव
- कलेक्टर के आदेश पर भारी पड़े अतिक्रमणकारी, पूर्णत: बंद किया विद्यालय का रास्ता
- best phone under 10000 , mi के कम कीमत वाले बेहतरीन फ़ोन
- शिव मंदिर देवतालाब का इतिहास , एक रात में बना भगवान भोलेनाथ का मंदिर
- लोक सेवा आयोग की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों की बाइक मवेशियों से टकराई