मऊगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों आकाशीय बिजली का प्रकोप

मऊगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों आकाशीय बिजली का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि रोजाना आकाशीय बिजली से इंसानों सहित मवेशियों की मृत्यु हो रही है मऊगंज थाना क्षेत्र के 2 किलोमीटर के दायरे में इन दिनों रोजाना मऊगंज थाना क्षेत्र में आकाशी बिजली गिरने के मामले सामने आ रहे हैं आकाशीय बिजली […]

bijli girne se bachcho ki maut
X

मऊगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों आकाशीय बिजली का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि रोजाना आकाशीय बिजली से इंसानों सहित मवेशियों की मृत्यु हो रही है मऊगंज थाना क्षेत्र के 2 किलोमीटर के दायरे में इन दिनों रोजाना मऊगंज थाना क्षेत्र में आकाशी बिजली गिरने के मामले सामने आ रहे हैं

rewa news
rewa news

आकाशीय बिजली की चपेट में आई आधा दर्जन बकरियों की मृत्यु एक बृद्ध महिला भी हुई घायल

मऊगंज थाना के ग्राम पंचायत अमोखर के ग्राम नरैनी पहाड़ में शाम के वक्त बिजली गिरने से राजेन्द्र यादव की कई बकरियों की मृत्यु हो गई है तथा इसमे उसकी मां भी घायल हुई थी जिसकी रिपोर्ट थाना मऊगंज में की जा चुकी है किंतु अभी तक ना तो पशु चिकित्सक ही पहुंचे और ना ही मऊगंज पुलिस पहुंची है।
मऊगंज थाना के बीट प्रभारियों की नोट की भूख ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का कार्य कर रही है।
जो कि अक्सर अपने थाना प्रभारी के निर्दशों की अवहेलना करते दिखाई देते हैं।




आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसों की मौत एक घायल, मऊगंज थाना के छुहिया गांव में घटी घटना

मऊगंज थाना के छुहिया गांव में आज शनिवार की शाम 6:00 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से कामता यादव की तीन भैंसों की जहां मौत हो गई वहीं एक भैंस घायल हुई है, बताया जाता है की कामता यादव जो दूध का व्यापार करता था,जिससे पूरे परिवार का पालन पोषण हो रहा था,पर आज आकाशी बिजली गिरने से उसकी पालतू तीन भैंसों की मौत हो गई,वही एक घायल हो गई, पीड़ित पुलिस थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दिया है, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विटनरी विभाग के डॉक्टर को पीएम करने के लिए प्रतिवेदन भेजा है,

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस,मऊगंज थाना के लटियार गांव की घटना

मऊगंज थाना के लटियार गांव में आज शनिवार की सायंकाल 4 बजे के आसपास अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मोके पर मौत हो गई, स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई,घटनास्थल पर पहुची मऊगंज पुलिस ने मोका पंचनामा उपरांत बिटनरी विभाग के डाक्टरो को पीएम के लिये प्रतिवेदन भेजा है,




यह खबर भी पढ़िए —

Tags:
Next Story
Share it