मऊगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों आकाशीय बिजली का प्रकोप
मऊगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों आकाशीय बिजली का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि रोजाना आकाशीय बिजली से इंसानों सहित मवेशियों की मृत्यु हो रही है मऊगंज थाना क्षेत्र के 2 किलोमीटर के दायरे में इन दिनों रोजाना मऊगंज थाना क्षेत्र में आकाशी बिजली गिरने के मामले सामने आ रहे हैं आकाशीय बिजली […]

मऊगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों आकाशीय बिजली का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि रोजाना आकाशीय बिजली से इंसानों सहित मवेशियों की मृत्यु हो रही है मऊगंज थाना क्षेत्र के 2 किलोमीटर के दायरे में इन दिनों रोजाना मऊगंज थाना क्षेत्र में आकाशी बिजली गिरने के मामले सामने आ रहे हैं

आकाशीय बिजली की चपेट में आई आधा दर्जन बकरियों की मृत्यु एक बृद्ध महिला भी हुई घायल
मऊगंज थाना के ग्राम पंचायत अमोखर के ग्राम नरैनी पहाड़ में शाम के वक्त बिजली गिरने से राजेन्द्र यादव की कई बकरियों की मृत्यु हो गई है तथा इसमे उसकी मां भी घायल हुई थी जिसकी रिपोर्ट थाना मऊगंज में की जा चुकी है किंतु अभी तक ना तो पशु चिकित्सक ही पहुंचे और ना ही मऊगंज पुलिस पहुंची है।
मऊगंज थाना के बीट प्रभारियों की नोट की भूख ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का कार्य कर रही है।
जो कि अक्सर अपने थाना प्रभारी के निर्दशों की अवहेलना करते दिखाई देते हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसों की मौत एक घायल, मऊगंज थाना के छुहिया गांव में घटी घटना
मऊगंज थाना के छुहिया गांव में आज शनिवार की शाम 6:00 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से कामता यादव की तीन भैंसों की जहां मौत हो गई वहीं एक भैंस घायल हुई है, बताया जाता है की कामता यादव जो दूध का व्यापार करता था,जिससे पूरे परिवार का पालन पोषण हो रहा था,पर आज आकाशी बिजली गिरने से उसकी पालतू तीन भैंसों की मौत हो गई,वही एक घायल हो गई, पीड़ित पुलिस थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दिया है, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विटनरी विभाग के डॉक्टर को पीएम करने के लिए प्रतिवेदन भेजा है,
आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस,मऊगंज थाना के लटियार गांव की घटना
मऊगंज थाना के लटियार गांव में आज शनिवार की सायंकाल 4 बजे के आसपास अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मोके पर मौत हो गई, स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई,घटनास्थल पर पहुची मऊगंज पुलिस ने मोका पंचनामा उपरांत बिटनरी विभाग के डाक्टरो को पीएम के लिये प्रतिवेदन भेजा है,